स्वतंत्र आवाज़
word map

आयकर अधिनियम-1961 में जल्द ही संशोधन!

अर्जुन राम मेघवाल ने आयकर अपीलीय अधिकरण से मांगे सुझाव

आयकर अपीलीय अधिकरण लखनऊ पीठ में रजत जयंती समारोह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 22 December 2025 02:48:13 PM

income tax appellate tribunal lucknow bench celebrated its silver jubilee

लखनऊ। आयकर अपीलीय अधिकरण लखनऊ पीठ की स्थापना के 25 वर्ष पर लखनऊ में रजत जयंती समारोह हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहाकि जल्दही आयकर अधिनियम-1961 में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे और इस संबंध में अधिकरण से व्यावहारिक एवं उपयोगी सुझाव देने का आग्रह किया। उन्होंने आयकर अपीलीय अधिकरण को देश की न्यायिक व्यवस्था की एक मजबूत, निष्पक्ष और विश्वसनीय संस्था बताते हुए कहाकि आईटीएटी ने कर विवादों के त्वरित, सुलभ एवं प्रभावी निस्तारण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। अर्जुनराम मेघवाल ने कहाकि कानूनों, नियमों और सरकारी प्रक्रियाओं के पालन में आनेवाली अनावश्यक जटिलताओं, समय की बर्बादी और कागजी कार्यवाही को कम करके नागरिकों केलिए व्यवस्था को अधिक सरल, पारदर्शी और सुलभ बनाना ही नरेंद्र मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
अर्जुनराम मेघवाल ने कहाकि सरकार निरंतर ऐसे सुधारों पर कार्य कर रही है, जिनसे आम नागरिकों को त्वरित न्याय, सुगम सेवाएं और बेहतर प्रशासनिक अनुभव प्राप्त हो सके, ताकि शासन व्यवस्था अधिक प्रभावी, जवाबदेह और नागरिक केंद्रित बन सके। समारोह में डॉ राजीव मणि, सचिव विधि कार्य विभाग भारत सरकार, अमल पुष्प प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त लखनऊ, अपर्णा करन प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कानपुर, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) सीवी भदांग अध्यक्ष आयकर अपीलीय अधिकरण, शक्तिजीत डे उपाध्यक्ष मुंबई ज़ोन, अमित शुक्ला न्यायिक सदस्य मुंबई ज़ोन और आईटीएटी के पूर्व एवं वर्तमान सदस्य भी उपस्थित थे। ज्ञातव्य हैकि लखनऊ पीठ की स्थापना 5 मई 2000 को हुई थी और इसकी पहली बैठक अगस्त 2000 में हुई थी। वर्तमान में लखनऊ में आईटीएटी की दो पीठें कार्यरत हैं, जो उत्तर प्रदेश के 16 जिलों से संबंधित आयकर अपीलों का निस्तारण करती हैं। बीते 25 वर्ष में लखनऊ पीठ में 16000 से अधिक आयकर अपीलों का न्यायपूर्ण निस्तारण किया जा चुका है। वर्तमान में लंबित मामलों का भी नियमित रूपसे निपटारा किया जा रहा है।
आयकर अपीलीय अधिकरण लखनऊ पीठ में वर्तमान में उपाध्यक्ष लखनऊ ज़ोन एवं न्यायिक सदस्य सुधांशु श्रीवास्तव, न्यायिक सदस्य अनादी नाथ मिश्र और निखिल चौधरी लेखा सदस्य के रूपमें कार्यरत हैं। आयकर अपीलीय अधिकरण लखनऊ पीठ आधुनिक सुविधाओं से युक्त परिसर अवध विहार योजना अमर शहीद पथ लखनऊ से संचालित होती है, जहां वीडियो कॉंफ्रेंसिंग से ई-हियरिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। रजत जयंती समारोह में आयकर अपीलीय अधिकरण के गौरवशाली इतिहास, उसकी न्यायिक परंपराओं तथा ‘निष्पक्ष, सुलभ और त्वरित न्याय’ के मूल मंत्र पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। समारोह में आयकर विभाग के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी एवं गोरखपुर से आए अधिवक्ता एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट, पीके कपूर अध्यक्ष आयकर अपीलीय अधिकरण बार एसोसिएशन लखनऊ, एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]