छात्रों के लिए डेटा से भरपूर एक मोबाइल प्लान पेश किया है
केवल 251 रुपये वाले प्लान में हैं कई महत्वपूर्ण सुविधाएंस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 14 November 2025 04:50:12 PM
नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने बाल दिवस पर आज विशेष रूपसे छात्रों केलिए समर्पित डेटा से भरपूर एक मोबाइल प्लान पेश किया है। यह छात्र योजना 13 दिसंबर 2025 तक केलिए है। केवल 251 रुपये वाले इस प्लान में कई महत्वपूर्ण सुविधाएं हैं जैसे-हाईस्पीड 100 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 28 दिन की वैधता। बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ए रॉबर्ट जे रवि ने छात्र योजना की घोषणा करते हुए कहाकि बीएसएनएल ने हाल हीमें पूरे भारत में मेक इन इंडिया अत्याधुनिक 4जी मोबाइल नेटवर्क की शुरुआत की है, यह 4जी मोबाइल नेटवर्क तकनीक विकसित करने वाला दुनिया का पांचवां देश है और बीएसएनएल काफी समय से इसके विकास और कार्यांवयन में सक्रिय रूपसे लगा हुआ है। गौरतलब हैकि बीएसएनएल देश का अग्रणी सरकारी दूरसंचार सेवा प्रदाता है।
बीएसएनएल के प्रबंध निदेशक ए रॉबर्ट जे रवि ने कहाकि यह विशाल डेटा पैक्ड प्लान छात्रों को 100 जीबी तक डेटा उपयोग केसाथ 28 दिन की पूरी अवधि केलिए स्वदेशी रूपसे विकसित 4जी मोबाइल नेटवर्क का अनुभव करने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहाकि यह प्लान उन छात्रों केलिए एक बहुतही प्रतिस्पर्धी और किफायती पेशकश है, जिन्हें अपने शैक्षणिक कार्यों केलिए बड़ी मात्रा में डेटा की आवश्यकता होती है। ए रॉबर्ट जे रवि ने कहाकि एकबार जब वे नई बीएसएनएल 4जी डेटा सेवाओं का अनुभव कर लेंगे तो हम उम्मीद करते हैंकि वे लंबे समय तक हमारे साथ जुड़े रहेंगे, क्योंकि बीएसएनएल उत्कृष्ट सेवा गुणवत्ता और कवरेज का आश्वासन देता है। ए रॉबर्ट जे रवि ने कहाकि किसीभी प्रश्न या छात्र योजना का लाभ उठाने में सहायता केलिए आप अपने नज़दीकी बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र पर जाएं, 1800-180-1503 डायल करें या bsnl.co.in पर जा सकते हैं।