कला विरासत संगीत व साहित्य जैसे सांस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग समझौता
दोनों देशों की पर्यटन व सांस्कृतिक सहयोग पर पहली मंत्रिस्तरीय बैठकस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 10 November 2025 04:04:03 PM
नई दिल्ली/ रियाद। भारत सरकार में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सऊदी अरब के संस्कृति मंत्री प्रिंस बद्र बिन अब्दुल्ला बिन फरहान अल सऊद ने रियाद में सांस्कृतिक सहयोग पर द्विपक्षीय समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। इनका उद्देश्य दोनों देशों केबीच कला, विरासत, संगीत, साहित्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक क्षेत्रोंमें सहयोग को बढ़ाकर सांस्कृतिक संबंधों को और ज्यादा मज़बूत करना है। यह समझौता सांस्कृतिक आदान प्रदान को बढ़ावा देने, नियामक और नीतिगत अनुभवों को साझा करने और त्योहारों एवं आयोजनों में भागीदारी को सुगम बनाने पर आधारित है। यह सांस्कृतिक संस्थानों केबीच संचार को भी प्रोत्साहित करता है और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण से संबंधित ज्ञान और व्यवहार के आदान प्रदान को बढ़ावा देता है। गौरतलब हैकि पर्यटन और सांस्कृतिक सहयोग पर मंत्रिस्तरीय समिति के गठन केबाद से दोनों संस्कृति मंत्रियों की यह पहली द्विपक्षीय बैठक है।
भारत और सऊदी अरब के संस्कृति मंत्री ने द्विपक्षीय वार्ता में विभिन्न क्षेत्रोंमें सांस्कृतिक सहयोग को आगे बढ़ाने और सांस्कृतिक क्षेत्रमें संयुक्त सहयोग गतिविधियों को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। भारत और सऊदी अरब केबीच दीर्घकालिक सांस्कृतिक संबंधों और लोगों केबीच आपसी संपर्क पर आधारित गहरे ऐतिहासिक संबंधों का सम्मान करते हुए दोनों मंत्री इसबात पर सहमत हुएकि सांस्कृतिक सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर से दोनों देशों केबीच सांस्कृतिक संबंधों में बढ़ती गति को और बल मिलेगा। दोनों संस्कृति मंत्री भारत-सऊदी अरब सामरिक भागीदारी परिषद के अंतर्गत पर्यटन और सांस्कृतिक सहयोग की नवगठित मंत्रिस्तरीय समिति के सह अध्यक्ष भी हैं। इस समिति की घोषणा अप्रैल 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब के जेद्दा की राजकीय यात्रा के दौरान की गई थी।