स्वतंत्र आवाज़
word map

'पवित्र जोड़े साहिब' का ऐतिहासिक प्रतिष्ठापन

हरियाणा यूपी बिहार से दिल्ली तक नौ दिवसीय गुरु चरण यात्रा

तख्तश्री हरमंदिर पटना साहिब में अटूट श्रद्धा और उत्सव मना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 3 November 2025 12:20:23 PM

historical installation of the pavitr jode sahib

पटना। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और सिख श्रद्धालुओं के एक बड़े जत्थे ने तख्तश्री हरमंदिर पटना साहिब में अटूट श्रद्धा और उत्सव केबीच श्रीगुरु गोबिंद सिंहजी महाराज और माता साहिब कौरजी की पवित्र पादुकाओं ‘पवित्र जोड़े साहिब’ को प्रतिष्ठित किया। ज्ञातव्य हैकि तख्तश्री हरमंदिर पटना साहिब पटना शहर केपास पटना सिटी में सिख आस्था से जुड़ा यह एक ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल है और यह सिखों के दसवें गुरुश्री गोबिंद सिंह का जन्मस्थान है। यह प्रतिष्ठापना नौ दिवसीय ‘गुरु चरण यात्रा’ का प्रतीक है, इस दौरान ‘पवित्र जोड़े साहिब’ ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार से गुजरते हुए गहरी भक्ति और सम्मान केसाथ दिल्ली से पटना की यात्रा की। पंज प्यारों ने भक्ति, एकता और बलिदान के प्रतीक आध्यात्मिक उत्थान जुलूस केसाथ पवित्र जोड़े साहिब का नेतृत्व किया। आस्था, भावना और आध्यात्मिक एकजुटता वाले इस ऐतिहासिक क्षण में भाग लेने केलिए हजारों श्रद्धालु यात्रा मार्ग पर कतार में खड़े थे।
हरदीप सिंह पुरी ने गुरु महाराज केप्रति अपने परिवार की सदियों पुरानी सेवा को याद किया, जब 300 साल से भी पहले उनके पूर्वजों को ‘पवित्र जोड़े साहिब’ प्रदान किए गए थे। गौरतलब हैकि ‘पवित्र जोड़े साहिब’ की संरक्षकता लगभग 1500 किलोमीटर की यात्रा से पहले 22 अक्टूबर को दिल्ली में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति और तख्तश्री पटना साहिब प्रबंधक समिति पटना को हस्तांतरित कर दी गई थी। गुरु चरण यात्रा दसवें सिख गुरु और माता साहिब कौरजी केसाथ श्रद्धालुओं के अटूट आध्यात्मिक बंधन की पुष्टि करती है। लगभग 300 वर्ष पुराने पवित्र जोड़े साहिब की प्राचीनता को वैज्ञानिक रूपसे प्रमाणित करने, संरक्षण ढांचा तैयार करने और आवश्यक संरक्षण उपाय करने का महत्वपूर्ण कार्य इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र को सौंपा गया था। आईजीएनसीए के संरक्षण प्रभाग ने इस जिम्मेदारी को अत्यंत सम्मान और विद्वत्तापूर्ण दृढ़ता केसाथ पूरा किया तथा यह सुनिश्चित कियाकि ‘पवित्र जोड़े साहिब’ को तख्तश्री पटना साहिब में पूरी प्रामाणिकता और पवित्रता केसाथ प्रतिष्ठित किया जा सके।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सदस्य सचिव डॉ सच्चिदानंद जोशी और संरक्षण प्रभाग के प्रमुख प्रोफेसर अचल पंड्या भी इस अवसर पर उपस्थित थे। ‘पवित्र जोड़े साहिब’ अब तख्तश्री हरमंदिर पटना साहिब श्रीगुरु गोबिंद सिंहजी के जन्मस्थान में स्थायी रूपसे स्थापित हैं, जहां भक्तजन दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। यह ऐतिहासिक आयोजन श्रीगुरु गोबिंद सिंहजी और माता साहिब कौरजी की भक्ति, सेवा और चिरस्थायी आध्यात्मिक तेज केप्रति एक अमूल्य शाश्वत सम्मान के रूपमें सामने है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पोस्ट साझाकर कहाकि उनके लिए तख्तश्री हरमंदिरजी पटना साहिब में प्रार्थना करना एक अत्यंत दिव्य अनुभव था, इस गुरुद्वारे का श्रीगुरु गोबिंद सिंहजी से गहरा नाता है, जिनका साहस और न्याय केप्रति प्रतिबद्धता अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने कहाकि सिख गुरुओं की महान शिक्षाएं समस्त मानव जाति को प्रेरित करती हैं। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]