स्वतंत्र आवाज़
word map

स्टार्टअप हब टी-हब से वेवएक्स की साझेदारी

देश के रचनाकारों एवं नवप्रवर्तकों के लिए वैश्विक बाज़ार

वेवएक्स पूरे भारत में 10 नवाचार हब स्थापित करेगा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 29 October 2025 01:04:46 PM

wavex partners with startup hub t-hub

नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के स्टार्टअप एक्सेलेरेटर वेवएक्स ने भारत के क्रिएटिव, कंटेंट और मीडिया-प्रौद्योगिकी स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने केलिए विश्व के सबसे बड़े स्टार्टअप हब टी-हब से साझेदारी की है। स्टार्टअप एक्सेलरेटर वेवएक्स भारतीय मीडिया-टेक उद्यमियों के भविष्य को आकार देगा। वेवएक्स भारत में एवीजीसी-एक्सआर स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने केलिए पूरे देश में 10 नवाचार हब स्थापित करेगा, जिसमें टी-हब एंकर संस्थान होगा। इस साझेदारी से भारत के मीडिया-टेक पारिस्थितिकी तंत्र में स्टार्टअप्स, रचनाकारों एवं निवेशकों को जोड़ते हुए नवाचार की एक नई पीढ़ी केलिए मंच तैयार करता है, जो देश की अगली पीढ़ी के रचनाकारों एवं नवप्रवर्तकों केलिए मार्गदर्शन, वैश्विक बाजार तक पहुंच और एक मापनीय पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने केलिए है।
वेवएक्स और टी-हब के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू, तेलंगाना सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग के विशेष मुख्य सचिव संजय कुमार और मंत्रालय के अधिकारियों की उपस्थिति में वेवएक्स और टी-हब केबीच समझौता ज्ञापन का आदान प्रदान किया। इस अवसर पर संजय जाजू ने कहाकि भारत का एनीमेशन, विज़ुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स एवं एक्सटेंडेड रियलिटी क्षेत्र तेज़ीसे विकसित हो रहा है और रचनात्मक अर्थव्यवस्था के एक प्रमुख चालक के रूपमें उभर रहा है। उन्होंने कहाकि वेवएक्स की संकल्पना मीडिया, मनोरंजन और तीव्र प्रौद्योगिकी में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने और रचनाकारों को सशक्त बनाने के एक राष्ट्रीय उत्प्रेरक मंच के रूपमें की गई है। संजय कुमार ने कहाकि वेवएक्स और टी-हब केबीच साझेदारी रचनात्मक उद्यमिता केलिए एक राष्ट्रव्यापी पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में मददगार होगी। उन्होंने कहाकि यह युवा रचनाकारों को व्यक्तिगत प्रतिभागियों से संगठित व्यावसायिक इकाइयों में परिवर्तित करने में मदद करेगी, जिससे वे वैश्विक स्तरपर विस्तार कर सकेंगे।
भारतीय स्टार्टअप्स को इस साझेदारी से संरचित इनक्यूबेशन, मेंटरशिप और अवसंरचना एवं नेटवर्क तक पहुंच प्रदान करके लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है। एंकर संस्थान के रूपमें ये 10 इनक्यूबेशन केंद्र एवीजीसी-एक्सआर पारिस्थितिकी तंत्र में स्टार्टअप्स एवं रचनाकारों केलिए नवाचार केंद्र का कार्य करेंगे। वेवएक्स, सूचना प्रसारण मंत्रालय की वेव्स पहल का एक स्टार्टअप उत्प्रेरक प्लेटफॉर्म है, जिसका उद्देश्य मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र में नवाचार बढ़ाना है। मुंबई में मई 2025 में हुए वेव्स शिखर सम्मेलन में वेवएक्स ने 100 से ज़्यादा स्टार्टअप्स को पिचिंग एवं नेटवर्किंग का अवसर दिया था, जिससे सरकारी एजेंसियों, निवेशकों एवं उद्योग जगत के दिग्गजों केसाथ सीधा जुड़ाव संभव हुआ। वेवएक्स लक्षित हैकाथॉन, इंक्यूबेशन, मेंटरशिप और राष्ट्रीय मंचों केसाथ एकीकरण के माध्यम से क्रांतिकारी विचारों को समर्थन देना जारी रखता है।
टी-हब विश्व का सबसे बड़ा स्टार्टअप हब है, जो क्यूरेटेड कार्यक्रमों, बाजार पहुंच, वित्तपोषण के अवसरों और विश्वस्तरीय अवसंरचना के माध्यम से 2000 से अधिक स्टार्टअप का समर्थन करता है। टी-हब इनक्यूबेटरों केलिए एक प्रमुख इनक्यूबेटर का भी काम करता है, जो रक्षा उत्कृष्टता केलिए नवाचार जैसे कार्यक्रमों का समर्थन करने केसाथ अटल इनक्यूबेशन सेंटर और मशीन लर्निंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी हब जैसी संस्थाओं की मेजबानी एवं पोषण करता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]