स्वतंत्र आवाज़
word map

किंड्रिल के सीईओ मार्टिन श्रोएटर नरेंद्र मोदी से मिले

भारत में युवा प्रतिभा व अपार अवसरों के लिए वैश्विक साझेदार आमंत्रित!

मिशन क्रिटिकल एंटरप्राइज़ प्रौद्योगिकी सेवाओं का एक अग्रणी प्रदाता है

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 22 August 2025 02:12:40 PM

kyndrill ceo martin schroeter meets narendra modi

नई दिल्ली। किंड्रिल के अध्यक्ष और सीईओ मार्टिन श्रोएटर ने कल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने मार्टिन श्रोएटर से बातचीत करते हुए भारत में वैश्विक साझेदारों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें देश में मौजूद अपार अवसरों का लाभ उठाने एवं प्रतिभाशाली युवाओं केसाथ मिलकर नवाचार और उत्कृष्टता हासिल करने केलिए आमंत्रित किया। नरेंद्र मोदी ने कहाकि इस तरह की साझेदारियों से ऐसे समाधान तैयार किए जा सकते हैं, जो न केवल भारत केलिए लाभकारी हों, बल्कि वैश्विक प्रगति में भी योगदान दें। मार्टिन श्रोएटर के एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहाकि मार्टिन श्रोएटर केसाथ यह मुलाकात वाकई एक समृद्ध अनुभव से ओतप्रोत रही।
किंड्रिल के सीईओ मार्टिन श्रोएटर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर खुशी व्यक्त की और एक्स पोस्ट पर भारत केप्रति किंड्रिल की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को साझा किया। उन्होंने कहाकि किंड्रिल ग्राहकों केलिए एक गौरवांवित, विश्वसनीय भागीदार है और भारतभर में हज़ारों किंड्रिल्स केलिए पसंदीदा नियोक्ता है। मार्टिन श्रोएटर ने कहाकि हम लोगों को और विकसित करने, तकनीकी क्षमताओं का विस्तार और विकास, नवाचार और अवसरों को बढ़ावा देने केलिए सामुदायिक साझेदारी को मज़बूत करने केलिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहाकि उन्हें उन विशेषज्ञों की एक वैश्विक टीम का नेतृत्व करने पर गर्व है, जो उन जटिल सूचना प्रणालियों का डिज़ाइन, निर्माण, प्रबंधन और आधुनिकीकरण करते हैं, जिनपर दुनिया हर दिन निर्भर करती है। गौरतलब हैकि किंड्रिल के सीईओ मार्टिन श्रोएटर मिशन क्रिटिकल एंटरप्राइज़ टेक्नोलॉजी सेवाओं के एक अग्रणी प्रदाता हैं और 60 से ज़्यादा देशों में हज़ारों कंपनियों को परामर्श, कार्यांवयन और प्रबंधित सेवा क्षमताएं प्रदान करते हैं। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]