स्वतंत्र आवाज़
word map

फास्टैग वार्षिक पास सुविधा देशभर में लागू

भारतभर में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम में क्रांति आई

एनएचएआई का प्रत्येक टोल प्लाजा पर निर्बाध यात्रा विकल्प

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 16 August 2025 12:43:54 PM

fastag annual pass (file photo)

नई दिल्ली। देशभर में नागरिकों केलिए प्रौद्योगिकी के उपयोग को प्रोत्साहित करने और ईज ऑफ लिविंग बढ़ाने की परिकल्पना के अनुरूप एनएचएआई ने 15 अगस्त से देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर लगभग 1,150 टोल प्लाजा पर 'फास्टैग वार्षिक पास' की सुविधा लागू कर दी है। यह सुविधा राष्ट्रीय राजमार्ग का उपयोग करने वालों को खूब पसंद आ रही है। लागू होने के पहले दिन शाम 7 बजे तक लगभग 1.4 लाख उपयोगकर्ताओं ने वार्षिक पास खरीदे, उन्हें सक्रिय किया और टोल प्लाजा पर लगभग 1.39 लाख लेनदेन दर्ज किए गए। किसीभी समय लगभग 20,000-25,000 उपयोगकर्ता राजमार्गयात्रा ऐप का उपयोग कर रहे हैं और वार्षिक पास उपयोगकर्ताओं को टोल शुल्क की जीरो कटौती केलिए एसएमएस संदेश प्राप्त हो रहे हैं।
फास्टैग वार्षिक पास उपयोगकर्ताओं केलिए यात्रा को सुगम बनाने केलिए प्रत्येक टोल प्लाजा पर एनएचएआई अधिकारियों और नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। एनएचएआई विभिन्न माध्यमों से पास उपयोगकर्ताओं के प्रश्नों का समाधान कर रहा है। फास्टैग वार्षिक पास उपयोगकर्ताओं की शिकायतों के निवारण केलिए 1033 राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्पलाइन को 100 से अधिक कर्मियों को जोड़कर औरभी मजबूत किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग का उपयोग करने वालों केलिए एक निर्बाध और किफायती यात्रा विकल्प प्रदान करते हुए फास्टैग वार्षिक पास एक साल की वैधता या 200 टोल प्लाजा क्रॉसिंग केलिए 3,000 रुपये के एकमुश्त शुल्क के माध्यम से फास्टैग को बार-बार रिचार्ज करने की आवश्यकता को समाप्त करता है।
फास्टैग वार्षिक पास सभी गैर वाणिज्यिक वाहनों केलिए लागू है, जिनके पास एक वैध फास्टैग है और यह राजमार्गयात्रा ऐप या एनएचएआई वेबसाइट के माध्यम से एकमुश्त शुल्क का भुगतान करने के दो घंटे के भीतर सक्रिय हो जाता है। लगभग 98 प्रतिशत की पहुंच दर और 8 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ फास्टैग ने देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम में क्रांति ला दी है। माना जा रहा हैकि फास्टैग वार्षिक पास सुविधा की शुरुआत न केवल फास्टैग उपयोगकर्ता अनुभव को बढ़ाएगी, बल्कि राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर यात्राओं को औरभी किफायती और सहज बनाएगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]