स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्ट्रपति से मिले सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री व मंत्री

भारत और सिंगापुर की रणनीतिक साझेदारी फल फूल रही-द्रौपदी मुर्मु

'सिंगापुर एक्ट ईस्ट नीति एवं हिंद प्रशांत विजन में एक प्रमुख साझेदार'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 14 August 2025 11:33:38 AM

deputy prime minister and minister of singapore met the president

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से कल राष्ट्रपति भवन में सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री और व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री गान किम योंग के नेतृत्व में सिंगापुर के एक मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। गौरतलब हैकि यह प्रतिनिधिमंडल भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन की तीसरी बैठक केलिए दिल्ली आया हुआ है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री एवं मंत्री प्रतिनिधियों ने बातचीत करते हुए यह माना हैकि अनिश्चित वैश्विक परिवेश में भी भारत और सिंगापुर केबीच रणनीतिक साझेदारी व्यापक रूपसे फल-फूल रही है। उन्होंने इसवर्ष के आरंभ में दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ पर सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम की राजकीय यात्रा को याद किया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आशा व्यक्त कीकि भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन सहित उच्चतम स्तरों पर इस तरह की नियमित बातचीत भारत-सिंगापुर के बहुआयामी संबंधों को निरंतर गति प्रदान करेगी। राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की सिंगापुर द्वारा कड़ी निंदा करने और आतंकवाद के खिलाफ भारत केसाथ मजबूत रुख की सराहना की है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहाकि सिंगापुर भारत की एक्ट ईस्ट नीति, महासागर विजन और हिंद-प्रशांत विजन में एक प्रमुख साझेदार है। उन्होंने कहाकि व्यापार, निवेश, रक्षा, संस्कृति, शिक्षा और लोगों केबीच आदान प्रदान दोनों देशों की मजबूत साझेदारियां हैं। उन्होंने खुशी जताईकि भारत-सिंगापुर की साझेदारी अब कौशल विकास, हरित अर्थव्यवस्था और वित्तीय प्रौद्योगिकी जैसे सहयोग के उभरते क्षेत्रोंमें भी विस्तारित हो रही है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]