प्रसार भारती से मिलेगा निःशुल्क समाचार और मल्टीमीडिया कंटेंट
प्रसार भारती ने न्यूज़वायर प्लेटफॉर्म पीबी-शब्द पर किया आमंत्रितस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 24 July 2025 04:48:58 PM
नई दिल्ली। प्रसार भारती ने भारत के सभी अख़बारों, पत्रिकाओं और टीवी चैनलों को अपने न्यूज़वायर प्लेटफॉर्म प्रसार भारती शेयर्ड ऑडियो विजुअल्स फॉर ब्रॉडकास्ट एंड डिसेमिनेशन (पीबी-शब्द) पर पंजीकरण करने केलिए आमंत्रित किया है। इससे उन्हें उच्च गुणवत्ता वाले समाचार और मल्टीमीडिया कंटेंट तक निःशुल्क पहुंच की सुविधा मिलेगी। पीबी-शब्द को मार्च 2024 में लॉंच किया गया था। पी-शब्द प्रतिदिन 800 से ज़्यादा समाचार विभिन्न भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराता है, जिनमें 40 से अधिक विविध श्रेणियां शामिल हैं। इस प्लेटफ़ॉर्म पर प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं के लाइव फ़ीड, विज़ुअल कंटेंट का एक समृद्ध संग्रह और नियमित रूपसे प्रकाशित व्याख्यात्मक और शोध-आधारित लेख भी शामिल हैं। सभी कंटेंट को उपयोग किए जाने वाले फार्मेट में उपलब्ध कराया जाता है, जिससे मीडिया संगठनों और कंटेंट क्रिएटर केलिए पहुंच आसान हो जाती है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू की अध्यक्षता में हाल ही में हुई बैठक में प्रामाणिक और बोधगम्य जानकारी का व्यापक प्रसार सुनिश्चित करने केलिए सभी विश्वसनीय मीडिया संगठनों को इसमें शामिल करने पर जोर दिया गया। मीडिया संगठन इस प्लेटफॉर्म के बारेमें अधिक जानकारी shabd.prasarbharati.org पर प्राप्तकर सकते हैं और आधिकारिक ब्रोशर यहां देख सकते हैं। लिंक है- https://shabd.prasarbharati.org/public/assets/E-brochure_SHABD_balanced%20final_web.pdf पंजीकरण निःशुल्क है और shabd.prasarbharati.org/register पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक सहायता केलिए पीबी-शब्द की सहायक निदेशक जयंती झा से संपर्क करें और jha.jayanti16@gmail.com पर ईमेल करें।