स्वतंत्र आवाज़
word map

बेंगलुरु में ग्रामीण डाकसेवक सम्मेलन

उत्साहित डाक कर्मियों से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया

'डाक घर और सुलभ, आधुनिक और सेवा समृद्ध हों'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 11 July 2025 01:18:51 PM

jyotiraditya scindia met excited postal workers

बेंगलुरु। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने बेंगलुरु में ग्रामीण डाकसेवक सम्मेलन में उत्साहित डाककर्मियों को संबोधित किया। डाक नेटवर्क की अद्वितीय पहुंच को रेखांकित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहाकि इससे डाक परिवार केसाथ एक शक्तिशाली भावनात्मक संबंध पुनर्जीवित हुआ और भारतीय डाक के भविष्य केलिए एक साहसिक रोडमैप तैयार हुआ। उन्होंने कहाकि विश्व में भारतीय डाक जितना कोई अन्य वितरण चैनल व्यापक और गहराई से जुड़ा हुआ नहीं है और इसके 1.64 लाख डाकघर कश्मीर से कन्याकुमारी और भरूच से धर्मनगर तक फैले हुए हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डाक परिवार केसाथ अपने चिरस्थायी संबंधों पर भी चर्चा की और कहाकि यह एक विभाग से कहीं अधिक है, यह एक परिवार है। उन्होंने कहाकि सच्चा परिवर्तन तब शुरू होता है, जब प्रत्येक कार्यकर्ता अभियान में व्यक्तिगत रूपसे शामिल होने का अनुभव करता है। उन्होंने ग्रामीण डाक सेवकों से कहाकि वे हर गांव में विश्वास का स्तंभ हैं और ग्रामीण क्षेत्र के हरघर से गहराई से एवं भावनात्मक रूपसे जुड़े हुए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मौके पर निर्देश दियाकि डाकघरों को नागरिक केंद्रित अनुभव केलिए डिजाइन किया जाए और डाकघरों को ग्रामीण भारत में शासन का मुख्य द्वार बनाने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की जो सुलभ, आधुनिक और सेवा समृद्ध हो।
संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डाक परिवार के सभी सदस्यों का परिवर्तन का एजेंट बनने का आह्वान किया। उन्होंने ग्रामीण विकास में डाकघरों की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया और उन्हें सामान्य व्यक्ति की दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने वाले आवश्यक सेवा केंद्रों के रूपमें देखा। उन्होंने ऊर्जा एवं विश्वास केसाथ डाक परिवार को चुनौती का सामना करने केलिए संगठित किया और एकत्रित सेवकों से भारी समर्थन प्राप्त किया, जिन्होंने इस मिशन को आगे बढ़ाने की प्रतिज्ञा ली।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]