स्वतंत्र आवाज़
word map

छत्तीसगढ़ की पहचान बना जशप्योर ब्रांड

केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने आदिवासी बहनों की मेहनत सराही

'जशप्योर के उत्पादों में जनजातीय समुदाय के स्वावलंबन की झलक'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 13 May 2025 06:42:48 PM

jashapyor brand became the identity of chhattisgarh

रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और स्वावलंबन की भावना से ओतप्रोत ‘जशप्योर’ ब्रांड के उत्पादों की सराहना करते हुए कहा हैकि यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशामें एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहाकि 'जशप्योर' न केवल एक ब्रांड है, यह छत्तीसगढ़ी माटी की महक, आदिवासी बहनों की मेहनत और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ का प्रतीक बन चुका है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय महानदी भवन में समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को जशपुर जिले के स्वसहायता समूह की महिलाओं के द्वारा तैयार की गई जशप्योर ब्रांड की खाद्य पदार्थों से सुसज्जित विशेष परंपरागत टोकरी भेंट की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर कहाकि छत्तीसगढ़ की स्वसहायता समूहों की महिलाएं केवल उत्पाद नहीं बना रहीं, बल्कि आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की नींव गढ़ रही हैं। उन्होंने कहाकि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेंट की गई छत्तीसगढ़ की पहचान बन चुके जशप्योर ब्रांड की यह टोकरी केवल उपहार नहीं है, बल्कि आत्मनिर्भरता, परिश्रम और स्वदेशी कौशल का एक जीवंत प्रतीक है।
जशप्योर ब्रांड की छींद कांसा की हस्तनिर्मित टोकरी में सजाए गए उत्पादों में डेकी, कुटा, जवां फूल चावल, टाऊ पास्ता, महुआ कुकीज, रागी, मखाना लड्डू, महुआ गोंद लड्डू, महुआ च्यवनप्राश, ग्रीन टी, शहद और हर्बल सिरप जैसे विविध उत्पाद शामिल थे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी जशप्योर ब्रांड के उत्पादों में गहरी रुचि दिखाई और प्रत्येक वस्तु की जानकारी बड़े उत्साह से ली। उन्होंने कहाकि इन उत्पादों में केवल स्वाद ही नहीं, बल्कि हमारे जनजातीय समुदाय का परिश्रम और गौरव झलकता है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]