स्वतंत्र आवाज़
word map

निर्वाचन आयोग ने बुलाई राजनीतिक दलों की बैठक

चुनाव आयोग ने उच्‍चतम न्‍यायालय के निर्णय का संज्ञान लिया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 8 July 2013 09:10:21 AM

election commission of india

नई दिल्‍ली। भारत के निर्वाचन आयोग ने सभी राष्‍ट्रीय और राज्‍य स्‍तर के मान्‍यता प्राप्‍त दलों की एक बैठक उच्‍चतम न्‍यायालय के 2008 और टीसी संख्‍या 2011 की 112- सुब्रामण्‍यम बालाजी बनाम तमिलनाडु सरकार और अन्‍य की एसएलपी (सी) संख्‍या 21455 पर 5.7.3013 को राजनीतिक दलों के घोषणा पत्रों पर दिशा-निर्देश बनाने के लिए दिये गए एक निर्णय को लागू करने के संदर्भ में बुलाने का निर्णय लिया है। बैठक के लिए शीघ्र ही कोई तिथि निर्धारित की जायेगी। इस बीच चुनाव आयोग निर्णय की एक प्रति मान्‍यता प्राप्‍त दलों को उनकी सूचना और दृष्टिकोण तैयार करने के लिए भेज चुका है।
भारत के निर्वाचन अयोग ने 8 जुलाई 2013 को नई दिल्‍ली में जानकारी दी कि चुनाव आयोग उच्‍चतम न्‍यायालय के निर्णय का संज्ञान ले चुका है कि इसे राजनीतिक दलों के घोषणा-पत्रों को तैयार करने के लिए दिशा-निर्देश बनाने चाहिए। यह निर्णय हो चुका है कि इस मामले में आगे कोई भी कार्रवाई करने से पहले राजनीतिक दलों का दृष्टिकोण लिया जायेगा। आयोग शीघ्र ही सभी राजनीतिक दलों के बीच इस मामले में एक संदर्भ-पत्र वितरित करेगा। इसकी तैयारी के संदर्भ में आयोग राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर इस विषय पर उपलब्‍ध विचारों और व्‍यवहारों को संग्रहित करने का प्रयास शुरू कर चुका है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]