स्वतंत्र आवाज़
word map

ब्रह्माकुमार करुणाभाई को हिंदी भाषी सम्मान!

गैर हिंदी भाषी होने के बावजूद हिंदी पर अनुकरणीय कार्य किया

वैश्विक सकारात्मक पत्रकारिता प्रेरक व्यक्तित्व सम्मान प्रदान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 28 May 2024 05:32:39 PM

hindi speaking honor to brahmakumar karunabhai!

माउंट आबू/ रुड़की। ब्रह्माकुमारीज मीडिया विंग के चेयरपर्सन राजयोगी ब्रह्माकुमार करुणाभाई को उनके गैर हिंदी भाषी क्षेत्र से होने के बावजूद हिंदी केप्रति अनुकरणीय आध्यात्मिक एवं रूहानी कार्य करने पर उन्हें वैश्विक सकारात्मक पत्रकारिता प्रेरक व्यक्तित्व सम्मान प्रदान किया गया है। उन्हें यह सम्मान ब्रह्माकुमारीज के माउंट आबू में हुए मीडिया सम्मेलन में प्रदान किया गया। ब्रह्माकुमार करुणाभाई को यह सम्मान भारतीय ब्रह्मसभा रुड़की के अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज के सहयोग से विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के उपकुलपति गोपाल नारसन ने प्रदान किया।
ब्रह्माकुमार करुणाभाई को सम्मानस्वरूप प्रशस्तिपत्र, स्मृति चिन्ह, शॉल और कुंभ पर पुस्तक भेंट की गई। इस अवसर पर उत्तराखंड सूचना विभाग के उपनिदेशक मनोज श्रीवास्तव एवं देहरादून से वरिष्ठ पत्रकार कुंवरराज आस्थाना भी मौजूद थे। मीडिया सम्मेलन के कार्यक्रम टॉक शो में पत्रकार गोपाल नारसन ने व्यवसायिक अनुशासन केलिए आध्यात्मिक ज्ञान की आवश्यकता विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहाकि आध्यात्मिक ज्ञान ही चारित्रिक रूपसे व्यवसायिक अनुशासन केलिए तैयार करता है। मीडिया सम्मेलन में रुड़की से अनिल पुंडीर, डाक विभाग के अधिकारी प्रवीण कुमार, राजपाल सिंह चौहान, प्रदीप कुमार यादव तथा हरिद्वार से शशि शर्मा और बालकृष्ण शर्मा मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]