स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय वायुसेना का अलंकरण समारोह

वायुसेना प्रमुख ने वायु योद्धाओं को दिए राष्ट्रपति पुरस्कार

वायुसेना के वीरतापूर्ण कार्यों एवं विशिष्ट सेवाओं पर बधाई!

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 30 April 2024 10:58:56 AM

indian air force investiture ceremony

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का अलंकरण समारोह नई दिल्ली में राष्ट्रीय समर स्मारक परिसर में परम योद्धा स्थल पर समारोहपूवर्क आयोजित किया गया, जिसकी शुरुआत में पुरस्कार विजेताओं ने शहीद स्मारक के अमरचक्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके देश की रक्षा सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद नायकों को श्रद्धांजलि दी। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने अलंकरण समारोह में 51 वायुसेना योद्धाओं को राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान किए। इनमें तीन युद्ध सेवा मेडल, सात वायुसेना मेडल (वीरता), 13 वायुसेना मेडल और 28 विशिष्ट सेवा मेडल पुरस्कार शामिल हैं।
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने प्रत्येक पुरस्कार वायुसेना योद्धा को उनके वीरतापूर्ण कार्यों और भारतीय वायुसेना की विशिष्ट सेवा केलिए बधाई दी। ग़ौरतलब हैकि यह पहली बार हैकि किसी भारतीय सेना ने राष्ट्रीय समर स्मारक परिसर में अपना अलंकरण समारोह आयोजित किया। पुरस्कार विजेताओं के निजी अतिथियों और भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ वायु योद्धाओं के साथ-साथ इस कार्यक्रम को पर्यटकों और दर्शकों ने भी देखा। इससे ये सच्चे अर्थों में लोगों का कार्यक्रम बन गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]