स्वतंत्र आवाज़
word map

'हर घर सोलर रूफटॉप सिस्टम हो'

प्रधानमंत्री ने की 'पीएम सूर्योदय योजना' की घोषणा

'श्रीराम के आलोक से भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करेंगे'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 23 January 2024 01:30:51 PM

prime minister announced 'pm suryoday yojana'

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या से लौटने केबाद देशवासियों के जीवन जीने को और आसान बनाने केलिए पहला निर्णय लेते हुए घोषणा की हैकि भारत सरकार 1 करोड़ घरों की छत पर रूफटॉप सोलर प्रणाली लगाने के लक्ष्य केसाथ 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' का शुभारंभ करेगी, जिसके अंतर्गत देश के 1 करोड़ परिवारों को अपने घर की छत पर सौर ऊर्जा मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहाकि अयोध्या धाम में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा संकल्प और भी दृढ़ हुआ हैकि भारत के लोगों के घर की छत पर उनका स्वयं का सोलर रूफटॉप सिस्टम हो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी साझा की और कहाकि सूर्यवंशी भगवान श्रीराम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते रहें। उन्होंने नई दिल्ली में बैठककर 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' के बारे में अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया और इस योजना की प्रगति का निरीक्षण भी किया। प्रधानमंत्री ने कहाकि इससे न केवल गरीबों और मध्यम वर्ग के बिजली के बिल में कमी आएगी, बल्कि इससे भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]