स्वतंत्र आवाज़
word map

थाइलैंड नौसेना ने देखा युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो

भारत-थाइलैंड नेवी पोत, डिजाइन एवं निर्माण में सहयोग बढ़ाएगी

प्रतिनिधि गोवा शिपयार्ड गए, विभिन्न निर्माण प्रौद्योगिकियां देखीं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 8 September 2023 12:30:13 PM

thailand navy visited indian warship design bureau

नई दिल्ली। रॉयल थाइलैंड नेवी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो का दौरा किया। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों नौसेनाओं केबीच पोत डिजाइन और निर्माण में सहयोग बढ़ाना है, जिसके बारेमें 12वीं आईएन-आरटीएन स्टाफ बातचीत में द्विपक्षीय तौरपर निर्णय लिया गया था। आरटीएन कैप्टन जैकरीन रक्षा सहयोगी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने डब्ल्यूडीबी महानिदेशक आरएडीएम आईबी उथैयाह केसाथ पोत डिजाइन और निर्माण के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
थाइलैंड नेवी के प्रतिनिधियों के समक्ष इस दौरान युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो के बारेमें एक प्रस्तुतीकरण दिया गया और भारत में घरेलू स्तर पर नौसेना पोत निर्माण के क्षेत्र में हुए क्रमिक विकास के बारेमें बताया गया। प्रतिनिधिमंडल को इस दौरान देश में पोत निर्माण की विभिन्न सुविधाओं, डिजाइन औजारों, अपनाए गए बेहतर व्यवहारों, मॉडल परीक्षण क्षमताओं और स्वदेशी उपकरण विनिर्माण व्यवस्थाओं को भी दिखाया गया। प्रतिनिधिमंडल ने युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो में विषय विशेष से जुड़े विशेषज्ञों केसाथ पोत डिजाइन और निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल गोवा शिपयार्ड लिमिटेड भी गया, जहां उसने शिपयार्ड में अपनाई जा रही विभिन्न निर्माण प्रौद्योगिकियों को देखा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]