स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रधानमंत्री का बच्चों के साथ रक्षाबंधन

चंद्रयान 3 व आदित्य एल-1 मिशन पर खुशियां साझा कीं

प्रधानमंत्री बच्चों की अभिव्यक्ति से प्रभावित एवं भाव​विभोर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 30 August 2023 04:34:39 PM

rakshabandhan at prime minister's residence with children

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी नई दिल्ली में 7, लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास पर बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया। बच्चों ने प्रधानमंत्री को राखी बांधी। प्रधानमंत्री ने बच्चों से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। प्रधानमंत्री ने बच्चों से चंद्रयान-3 मिशन की हाल की सफलता पर अपनी खुशियां और सकारात्मक भावनाएं साझा करते हुए आगामी आदित्य एल-1 मिशन केप्रति अपना उत्साह भी व्यक्त किया। प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान बच्चों ने उन्हें कविताएं सुनाईं और गाने भी गाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों की अभिव्यक्ति से प्रभावित एवं भावविभोर होकर उन्हें जनता केलाभ केलिए सरकारी योजनाओं सहित विभिन्न विषयों पर कविताएं लिखने केलिए प्रोत्साहित किया। प्रधानमंत्री ने बच्चों को आत्मनिर्भरता का महत्व समझाते हुए उन्हें मेड इन इंडिया उत्पाद इस्तेमाल करने की सलाह भी दी। प्रधानमंत्री आवास पर विभिन्न विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों केसाथ रक्षाबंधन त्योहार में भाग लिया। इस अवसर पर गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, वृंदावन की विधवाएं और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने ट्वीटर पर भी सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहाकि बहन और भाई केबीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है, मेरी कामना है कि यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]