हिमालय की गंगोत्री श्रृंखला में माउंट थेलू चोटी पर जाएंगे
एनसीसी महानिदेशक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कियास्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 22 August 2023 04:36:20 PM
नई दिल्ली। राष्ट्रीय कैडेट कोर के लड़कों और लड़कियों के माउंट थेलू चोटी केलिए पर्वतारोहण अभियान दल को एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एनसीसी कैडेट्स के पर्वतारोहण दल में विभिन्न निदेशालयों के पांच अधिकारी, 17 स्थायी प्रशिक्षक और 26 एनसीसी कैडेट (13 लड़के और 13 लड़कियां) शामिल हैं। टीम सितंबर 2023 के तीसरे सप्ताह तक माउंट थेलू चोटी पर पहुंचने का प्रयास करेगी।
एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने इस अवसर पर कैडेट्स की सफलता की कामना करते हुए उन्हें आत्मविश्वास और साहस केसाथ चुनौतियों का सामना करने की सलाह दी। एनसीसी के महानिदेशक ने कहाकि एनसीसी युवाओं के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और उन्हें साहसिक गतिविधियों में शामिल होने के पर्याप्त अवसर प्रदान करती है। गौरतलब हैकि यह 1970 केबाद से 86वां एनसीसी कैडेट पर्वतारोहण अभियान है। करीब 6002 मीटर और 19692 फीट ऊंची माउंट थेलू चोटी उत्तराखंड में गढ़वाल हिमालय की गंगोत्री श्रृंखला में है।