स्वतंत्र आवाज़
word map

हैदराबाद योग महोत्सव के लिए पहले से तैयार!

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम है 'वसुधैव कुटुम्‍बकम केलिए योग'

जबलपुर में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 26 May 2023 06:09:13 PM

international yoga day logo (file photo)

हैदराबाद। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अधीन मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग कल यानी 27 मई को हैदराबाद के एनसीसी परेड ग्राउंड में एक मेगा योग महोत्सव आयोजित कर रहा है, जो 21 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के जबलपुर में होनेवाले योग महोत्‍सव के 25 दिन पूर्व किया जा रहा है। केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने यहां एनसीसी परेड ग्राउंड में एक संवाददाता सम्मेलन में इस मेगा योग महोत्सव और इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'वसुधैव कुटुम्‍बकम केलिए योग' की भी घोषणा की। उन्‍होंने कहाकि योग सभी को एकसूत्र में पिरोता है और यह सभी प्रकार की बाधाओं को दूर करने में मदद करता है, योग के इस अंतर्निहित गुण और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप योग के प्रभाव और विश्व समुदाय द्वारा इसकी स्वीकृति में लगातार वृद्धि हुई है। इसका संचालन मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग के निदेशक डॉ ईश्वर बासवरेड्डी करेंगे।
आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहाकि दुनिया योग को समग्र स्वास्थ्य और कल्याण के अचूक साधन के रूपमें स्वीकार कर रही है, कल सुबह 27 मई को हजारों लोग स्वस्थ मन और शरीर के आंदोलन में शामिल होंगे, जहां वे साझा योग अभ्यास करेंगे और मानवता की भलाई का संदेश देंगे। उन्होंने कहाकि हैदराबाद के लोग इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम को स्पष्ट रूपसे प्रतिबिंबित करेंगे, जिसमें वे दिखाएंगेकि कैसे हम सभी सार्वभौमिक भाईचारे और बंधुत्व केलिए हाथ मिला सकते है और हैदराबाद के लोगों के जबरदस्त उत्साह ने 21 जून को मध्य प्रदेश के जबलपुर में मनाए जानेवाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के भव्य उत्सव केलिए मंच तैयार कर दिया है। संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री किशन रेड्डी ने भी कहाकि योग स्वस्थ मन और शरीर केलिए अमृत समान है, इस आयोजन में हम योग केप्रति उत्साही हजारों लोगों केसाथ जुड़ेंगे और एक ऐसे युग में प्रवेश करेंगे जहां लोग बेहतर और गुणात्मक जीवन पाने केलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक नया, मजबूत और सकारात्मक भारत बनाने के प्रमुख दृष्टिकोणों में से एक को पूरा करेंगे।
किशन रेड्डी ने कहाकि हैदराबाद को इस अनूठे अभियान का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जिसके तहत देशभर में योग महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहाकि इस महोत्सव का उद्देश्य न केवल आम लोगों में योग केप्रति रुचि जगाना है, बल्कि यह उत्सव हैदराबाद को इस क्षेत्र में योग पर्यटन का केंद्र बनने में भी मदद करेगा। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के मुताबिक इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने केलिए विस्तृत योजनाएं तैयार की गई हैं, 21 जून को जब रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय की ओर से कई बंदरगाहों, जहाजों पर योगाभ्यास किया जाएगा तो ओशन रिंग ऑफ योग बनेगा। अन्य कई देशों केभी इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। आर्कटिक से अंटार्कटिका तक के क्षेत्रमें भी योगाभ्यास किया जाएगा, जिसमें प्राइम मेरिडियन लाइन पर या उसके आसपास के देश भी योगाभ्यास में शामिल होंगे। उत्तर और दक्षिणी ध्रुव क्षेत्रों में भी योगाभ्यास होगा।
हिमाद्रि-स्वालबार्ड आर्कटिक में भारतीय अनुसंधान केंद्र और भारती-अंटार्कटिका में तीसरे भारतीय अनुसंधान केंद्र में भी दुनियाभर के लाखों अन्य लोगों केसाथ इसमें शामिल होने की संभावना है। आईएनएस विक्रांत और आईएनएस विक्रमादित्य के फ्लाइट डेक भी तालमेल दिखाते हुए योगाभ्यास का प्रदर्शन करेंगे। केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री डॉ मुंजपारा महेंद्रभाई ने कहाकि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग भारतमाला कार्यक्रम केतहत भारतीय सेना, वायुसेना, तटरक्षक और सीमा सड़क संगठन की भागीदारी होगी और भारत में 2 लाख से अधिक गांवों में लोगों को सामान्य योग अभ्यास में प्रशिक्षित करने कीभी व्यवस्था की गई है। सिकंदराबाद के एनसीसी परेड ग्राउंड में 27 मई को योग महोत्सव में तेलंगाना की राज्यपाल डॉ तमिलिसाई सौंदरराजन बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। केंद्रीय मंत्री और राज्यमंत्री, आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा सहित अन्य गणमान्य लोग भी योगाभ्यास सत्र में शामिल होंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]