स्वतंत्र आवाज़
word map

'एआईएस फॉर टैक्सपेयर' ऐप का शुभारंभ

आयकर विभाग ने की सुविधाजनक करदाता सेवाओं की पहल

ऐप का उद्देश्य करदाताओं को विस्तृत विवरण प्रदान करना है

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 23 March 2023 12:11:04 PM

mobile app launched for taxpayers' convenience

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने करदाताओं की सुविधा केलिए वार्षिक सूचना विवरण/ करदाता सूचना सारांश में उपलब्ध जानकारी को देखने केलिए 'एआईएस फॉर टैक्सपेयर' नाम से एक मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया है। एआईएस फॉर टैक्सपेयर आयकर विभाग का निःशुल्क प्रदान किया जानेवाला एक मोबाइल एप्लिकेशन है। यह मोबाइल एप्लिकेशन गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। ऐप का उद्देश्य करदाता को एआईएस/ टीआईएस का विस्तृत विवरण प्रदान करना है, जो करदाता से संबंधित विभिन्न स्रोतों से एकत्रित जानकारी को प्रदर्शित करता है। करदाता इस ऐप का उपयोग एआईएस/ टीआईएस में उपलब्ध अपने टीडीएस/ टीसीएस, ब्याज, लाभांश, शेयर लेनदेन, कर भुगतान, आयकर रिफंड, अन्य सूचनाओं जीएसटी डेटा, विदेशी प्रेषण आदि से संबंधित जानकारी देखने केलिए कर सकते हैं।
एआईएस फॉर टैक्सपेयर ऐप में करदाता केलिए प्रदर्शित जानकारी पर प्रतिक्रिया देने का विकल्प और सुविधा भी उपलब्ध है। मोबाइल ऐप का उपयोग करने केलिए करदाता को अपना पैन नंबर प्रदान करके ऐप पर पंजीकरण करना होगा और मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी एवं ई-फाइलिंग पोर्टल पर पंजीकृत ई-मेल से प्रमाणित करना होगा। प्रमाणीकरण किए जाने केबाद करदाता इस मोबाइल ऐप की सुविधाओं का लाभ उठाने केलिए बस 4 अंकों का पिन अंकित कर सकता है। यह अनुपालन में आसानी को सुविधाजनक बनाने वाली करदाता सेवाएं प्रदान करने की दिशा में आयकर विभाग की एक और उल्लेखनीय पहल है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]