स्वतंत्र आवाज़
word map

नीरज चोपड़ा को टॉप्स के तहत वित्‍तपोषण

ग्लोरिया स्पोर्ट्स एरिना तुर्की में प्रशिक्षण केलिए प्रस्ताव मंजूर

केंद्रीय खेल मंत्रालय की मिशन ओलंपिक सेल ने दी मंजूरी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 21 March 2023 12:01:19 PM

tops to fund neeraj chopra training in antalya turkey

नई दिल्ली। ओलंपियन नीरज चोपड़ा, जो पहले दक्षिण अफ्रीका में प्रशिक्षण ले रहे थे, अपने अगले प्रशिक्षण सत्र केलिए वे ग्लोरिया स्पोर्ट्स एरिना तुर्की जाएंगे। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय की मिशन ओलंपिक सेल ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को 61 दिन की अवधि केलिए ग्लोरिया स्पोर्ट्स एरिना तुर्की में प्रशिक्षण दिलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। नीरज चोपड़ा ने टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम वित्तपोषण केतहत पिछले वर्ष भी ग्लोरिया स्पोर्ट्स एरिना में प्रशिक्षण लिया था, वे इसी योजना केतहत फिरसे प्रशिक्षण केलिए 1 अप्रैल को तुर्की जाएंगे और 31 मई तक वहीं रहेंगे।
टॉप्स वित्तपोषण में नीरज चोपड़ा, उनके कोच क्लाउस बार्टोनिट्ज़ और उनके फिजियोथेरेपिस्ट का हवाई यात्रा का किराया, बोर्डिंग और लॉजिंग, चिकित्‍सा बीमा और स्थानीय परिवहन लागत आदि शामिल रहेंगी। बैठक में एमओसी सदस्यों ने अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों को भी मंजूरी दी है, इनमें बधिर ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता दीक्षा डागर केलिए गोल्फ सेट उपकरण की खरीद और एक व्यक्तिगत कोच उपलब्‍ध कराना, फिटनेस और पोषण प्रशिक्षक की भर्ती़, बैडमिंटन खिलाड़ियों प्रियांशु राजावत केलिए स्विस ओपन, स्पेन मास्टर्स और ऑरलियन्स मास्टर्स में भागीदारी तथा शंकर मुथुसामी केलिए ओरलेन पोलिश ओपन और स्लोवेनिया योनेक्स ओपन में भागीदारी केलिए वित्तीय सहायता उपलब्‍ध कराना शामिल है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]