स्वतंत्र आवाज़
word map

'ई-मोबिलिटी वाहन और भविष्य की गतिशीलता'

'उत्तर प्रदेश में फ्लेक्स हाइब्रिड वाहन बाजार के लिए अपार संभावनाएं'

यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 में सड़क परिवहन मंत्री का संबोधन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 12 February 2023 01:45:01 PM

'e-mobility vehicles and the future of mobility'

लखनऊ। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लखनऊ में यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, नीति आयोग के सीईओ परमेश्वरन अय्यर और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में 'ई-मोबिलिटी, वाहन और भविष्य की गतिशीलता' विषय पर आयोजित सत्र को संबोधित किया। नितिन गडकरी ने कहाकि भारत में कुल पंजीकृत इलेक्ट्रिक वाहनों मेसे 25 प्रतिशत ईवी उत्तर प्रदेश मेही पंजीकृत होने को देखते हुए उत्तर प्रदेश में फ्लेक्स हाइब्रिड वाहन बाजार केलिए अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहाकि कानपुर, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ जैसे शहर ई-वाहनों या इलेक्ट्रिक वाहनों एवं लिथियम बैटरियों के प्रमुख विनिर्माण केंद्र बनते जा रहे हैं।
राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहाकि फि‍लहाल उत्तर प्रदेश के अंदर 740 इलेक्ट्रिक बसें चलती हैं, जिनकी संख्‍या जल्दही बढ़कर 5000 हो जाएगी। उन्होंने कहाकि सरकार इस राज्य में प्रत्येक 150 किलोमीटर दूरी पर स्क्रैपिंग सेंटर और वाहन फिटनेस सेंटर स्थापित कर रही है। उन्होंने कहाकि उत्तर प्रदेश इथेनॉल का सबसे बड़ा उत्पादक है और इसके साथही प्राथमिकता के आधार पर दूसरी पीढ़ी का अपेक्षाकृत कम कार्बन वाला इथेनॉल विकसित किया जा रहा है। किसानों को अन्नदाता केसाथ ऊर्जादाता भी बताते हुए उन्होंने कहाकि नया भारत हमेशा स्वदेश मेही निर्माण करने को काफी बढ़ावा देता है, जो सुरक्षित, पुनर्चक्रण योग्य एवं टिकाऊ या सतत होता है और गतिशीलता के क्षेत्रमें हरित ऊर्जा और हरित अर्थव्यवस्था केलिए व्‍यापक गुंजाइश सुनिश्चित करता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]