स्वतंत्र आवाज़
word map

दिल्ली में 57वां डीजीपी और आईजी सम्मेलन

गृहमंत्री ने अगले 10 वर्ष की चुनौतियों से निपटने का खाका पेश किया

जम्मू-कश्मीर, उत्तर पूर्व एवं वामपंथी उग्रवाद में सुरक्षा उपलब्धियां सराहीं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 21 January 2023 01:03:23 PM

57th dgp and ig conference in delhi

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में 57वें पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक सम्मेलन का उद्घाटन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का उल्लेख करते हुए वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने और वर्ष 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनॉमी बनाने पर बल दिया। जम्मू-कश्मीर, उत्तर पूर्व एवं वामपंथी उग्रवाद के संदर्भ में सुरक्षा उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने अगले 10 वर्ष की चुनौतियों से निपटने का खाका प्रस्तुत किया। उन्होंने कहाकि पुलिस के क्षमता निर्माण को और अधिक उन्नत करने, क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर ढांचों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा डिजिटल पब्लिक गुड्स को सुरक्षित रखने केलिए विविध और नया नज़रिया अपनाने की जरूरत है। गृहमंत्री ने कहाकि नशीले पदार्थों की तस्करी, हवाला और अर्बन पुलिसिंग जैसी चुनौतियों से निपटने केलिए केंद्र एवं राज्यों केबीच औरभी बेहतर समन्वय की आवश्यकता है।
डीजीपी और आईजी सम्मेलन के पहले दिन अनेक विषयों पर चर्चा हुई, इनमें नेपाल और म्यांमार से लगती भू-सीमा, तय अवधि से अधिक समय तक रुकनेवाले विदेशियों की पहचान करके उन्हें वापस भेजने तथा माओवादियों के गढ़ को निशाना बनाने जैसे मुद्दे शामिल थे। देश का शीर्ष पुलिस नेतृत्व विशेषज्ञों, फील्ड में कार्यरत अधिकारियों तथा अकादमिक जगत के विद्वानों केसाथ उभरती सुरक्षा चुनौतियों एवं भावी उपायों पर चर्चा कर रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री ने अधिकारियों को सराहनीय सेवा केलिए पुलिस पदक और देश के तीन सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों को ट्रॉफी प्रदान की। सम्मेलन में सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के डीजीपी और आईजी तथा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के प्रमुख भाग लिया। सम्मेलन हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया है, जिसमें विभिन्न स्तरों के लगभग 600 अधिकारी वर्चुअल तरीके से देशके अलग-अलग राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से शामिल हुए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]