स्वतंत्र आवाज़
word map

लाल क़िले पर लाइट एंड साउंड शो 'जय हिंद'

भारत का हजारों साल का इतिहास समरसता में समाहित है-गृहमंत्री

युवा पीढ़ी को अनगिनत शहीदों से परिचित कराने के कई कार्यक्रम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 11 January 2023 01:26:09 PM

light and sound show 'jai hind' at red fort

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में लाल क़िले पर लाइट एंड साउंड शो 'जय हिंद' का उद्घाटन किया और कहाकि आज़ादी के अमृत महोत्सव के वर्ष में ये कार्यक्रम भारत के ऐतिहासिक स्थानों को प्रेरणास्थल बनाने की यात्रा से शुरू हो रहा है। उन्होंने कहाकि यहां मातृभूमि शो भी दिखाया जाएगा, जिसके माध्यम से भारत के हज़ारों साल के इतिहास को सामंजस्य केसाथ समाहित करने का अनुकरणीय कार्य किया गया है। अमित शाह ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज़ादी के अमृत वर्ष में सोने की चिड़िया कहे जानेवाले भारत को गुलामी से मुक्त कराने में अपना सर्वस्व बलिदान देनेवाले अनगिनत शहीदों से युवा पीढ़ी को परिचित कराने केलिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव से आज़ादी की शताब्दी तकके समय को अमृतकाल के नामसे हम सबके सामने संकल्पित कराया है। अमित शाह ने कहाकि ये यात्रा आज़ादी के 75 साल से आज़ादी की शताब्दी तकके संकल्प लेने कीभी यात्रा है और उस वक्त देश कहां होगा, ये संकल्प लेने काभी समय है। गृहमंत्री ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की जनता में आत्मविश्वास, ऊर्जा और विश्वास केसाथ एक दिशा में चलने का संकल्प दिखाई दे रहा है और भारत की 130 करोड़ की जनता के सामूहिक पुरूषार्थ से देश को विश्व में सर्वप्रथम बनाने का संकल्प हमें सिद्ध करना है। अमित शाह ने कहाकि भारत सर्वप्रथम और भारत सबसे प्रथम, इन दोनों संकल्पों को लेकर भारत को आगे बढ़ना है। इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]