स्वतंत्र आवाज़
word map

गोवा में वैश्विक हवाई यातायात प्रबंधन पर चर्चा

एशिया प्रशांत क्षेत्र का हवाई यातायात में बड़ा योगदान-विमानन मंत्री

थिंक ग्लोबल कोलैबोरेट रीजनल एक्म्प्लीश लोकल शिखर सम्मेलन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 2 November 2022 05:42:29 PM

asia pacific civil aviation experts' conference in goa

पणजी। केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल विजय कुमार सिंह और गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने गोवा में सिविल नेविगेशन सर्विसेज ऑर्गेनाइजेशन एशिया प्रशांत सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस वर्ष के सम्मेलन का विषय-'थिंक ग्लोबल, कोलैबोरेट रीजनल, एक्म्प्लीश लोकल' है। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सम्मेलन को वर्चुअल रूपसे संबोधित करते हुए कहाकि इस सम्मेलन ने पूरे एशिया प्रशांत के विशेषज्ञों को एकसाथ ला दिया है, रिपोर्ट के अनुसार जिसका वैश्विक हवाई यातायात में 35 प्रतिशत से 40 प्रतिशत का योगदान है। उन्होंने कहाकि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजगति से बढ़ रही है और नागरिक विमानन क्षेत्रमें अगले 7 से 10 वर्षमें लगभग 400 मिलियन यात्रियों के आनेकी संभावना है। उन्होंने कहाकि सम्मेलन का विषय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तहत भारत सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है और आनेवाले समयमें हवाई क्षेत्र का और ज्यादा विस्तार होने वाला है।
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहाकि हमारे पास सिर्फ विमान ही नहीं, बल्कि कई हवाई उपकरण हैं, इसलिए हमें नवीनतम तकनीकों को अपनाने की जरूरत है। नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल विजय कुमार सिंह ने कहाकि भारत का विमानन उद्योग लगभग 3.5 ट्रिलियन डॉलर सृजित करता है, जोकि विश्व के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 1.4 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि हालाकि कोविड-19 महामारी के दौरान इस उद्योग को भारी नुकसान हुआ, लेकिन दुनियाभर में घरेलू स्तरपर स्थितियों में अब तेजीसे सुधार हो रहा है। नागर विमानन राज्यमंत्री ने कहाकि भारत में विमानन उद्योग कोविड से पहले के यात्री यातायात के स्तरके लगभग 95 प्रतिशत हिस्से तक पहुंच गया है। उन्होंने कहाकि एयर नेविगेशन सर्विस प्रोवाइडर सेवाएं विमानन उद्योग की सबसे महत्वपूर्ण पहलू हैं। उन्होंने विमानन उद्योग से प्रौद्योगिकी के स्तरपर सहयोग करने का आग्रह किया।
गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने इस अवसर पर बतायाकि गोवा के नवविकसित मोपा हवाई अड्डे को हालही में डीजीसीए से लाइसेंस मिला है। उन्होंने कहाकि नया ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा जल्दही परिचालन शुरू करेगा, जिससे गोवा में पर्यटन के और अधिक अवसर खुलेंगे। नागर विमानन सचिव राजीव बंसल ने भारत केलिए इस सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहाकि सम्मेलन में जिन मुद्दों पर चर्चा की जा रही है, वेसभी भारतमें नागरिक विमानन के विकासकी दृष्टिसे बेहद प्रासंगिक हैं। इस अवसर पर सीएएनएसओ के महानिदेशक साइमन होक्वार्ड, सीएएनएसओ के एशिया प्रशांत मामलों के निदेशक पोह थीन सोह उपस्थित थे। सिविल एयर नेविगेशन सर्विसेज ऑर्गनाइजेशन के महानिदेशक साइमन होक्वार्ड ने दक्षता में सुधार पर जोर दिया है। उन्होंने कहाकि विमानन उद्योग केलिए दक्षता में सुधार और अधिक स्केलेबल, टिकाऊ और लचीली प्रणाली का निर्माण करना कभीभी बहुत अधिक आवश्यक नहीं रहा है।
गौरतलब हैकि सिविल एयर नेविगेशन सर्विसेज ऑर्गनाइजेशन-हवाई यातायात प्रबंधन उद्योग की वैश्विक आवाज़ है और हमारे भविष्य के आसमान को आकार प्रदान कर रही है, इसके सदस्य दुनिया के 90 प्रतिशत से अधिक हवाई यातायात को सहायता प्रदान करते हैं। इनमें हवाई नेविगेशन सेवा प्रदाता, हवाई क्षेत्रके उपयोगकर्ता और ऑपरेटर, विनिर्माता और विमानन उद्योग आपूर्तिकर्ता शामिल हैं। यह संगठन ज्ञान, विशेषज्ञता और नवाचार को साझा करने केलिए उद्योग को आपस में जोड़कर वैश्विक वायु यातायात प्रबंधन प्रदर्शन की देखरेख करता है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण भारतीय महाद्वीपीय हवाई क्षेत्र और इसके आसपास के समुद्री हवाई क्षेत्रके ऊपर एयर नेविगेशन सेवाओं के प्रावधान केलिए जिम्मेदार है, जिसे आईसीएओ ने भारत को सौंपा है।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण भारत में प्रमुख हवाईअड्डा संचालक के रूपमें भी कार्य करता है, जो 133 हवाई अड्डों के प्रबंधन केलिए जिम्मेदार है, जिसमें 24 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, 78 घरेलू हवाई अड्डे, 10 कस्टम हवाई अड्डे और 21 सिविल एन्क्लेव शामिल हैं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का विजन दुनियाका अग्रणी एयरपोर्ट डेवलपर, ऑपरेटर और एयर नेविगेशन सेवा प्रदाता बनना है। इसका मिशन पूरे देशमें एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाना है और लागत प्रभावी, आधुनिक, सुरक्षित हवाईअड्डा परिचालन और हवाई नेविगेशन सेवाओं केलिए अत्याधुनिक और स्वदेशी प्रौद्योगिकी का उपयोग करके पर्यावरण केप्रति जागरुक स्थायी संगठन बनना है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]