स्वतंत्र आवाज़
word map

भूटान और भारत ने सैन्य सहयोग बढ़ाया

भूटान और भारत के सेना प्रमुखों के बीच महत्वपूर्ण बैठकें

जनरल बातू शेरिंग ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 2 November 2022 11:44:19 AM

general batu tshering inspects the guard of honor

नई दिल्ली। रॉयल भूटान आर्मी के चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल बातू शेरिंग 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक भारत की यात्रा पर रहे। रॉयल भूटान सेना के प्रमुख ने 29 अक्टूबर को अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई में पासिंग आउट परेड का अवलोकन किया। उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण और नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक में एक औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त किया। गौरतलब हैकि भूटान की आर्मी और सिविल सेवा के अधिकारी भारत में प्रशिक्षण प्राप्त करते आ रहे हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल बट्टू शेरिंग ने भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे से मुलाकात की और दोनों सेनाओं केबीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देनेके उपायों पर चर्चाके अलावा मौजूदा वैश्विक स्थिति, सुरक्षा दृष्टिकोण पर विचारों का आदान-प्रदान किया। भूटान आर्मी के चीफ ने भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, वायुसेना प्रमुख, उपसेना प्रमुख, रक्षा सचिव और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की। दोनों देशों के सैन्य प्रमुखों ने आशा जताई हैकि यह यात्रा भारतीय सशस्त्र बलों और रॉयल भूटान सेना केबीच पहले से मौजूद दोस्ती और सहयोग को और बढ़ाएगी एवं मजबूत करेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]