स्वतंत्र आवाज़
word map

सीडीएस ने सैनिकों के साथ मनाई दिवाली

एलओसी पर मौजूदा सैन्य स्थिति और सुरक्षा परिदृश्य देखा

जम्मू-कश्मीर के राजौरी और नौशेरा सेक्टर का दौरा किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 25 October 2022 12:26:02 PM

cds celebrated diwali with soldiers

जम्मू। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने दिवाली के अवसर पर देशकी सीमाओं पर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अग्रिम पंक्ति में तैनात सैनिकों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके साथ हर्षोल्लास से दिवाली मनाई। उन्होंने व्हाइट नाइट कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह केसाथ जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में अग्रिम चौकियों का दौरा किया। सीडीएस ने नौशेरा सेक्टर के युद्ध स्मारक नमन स्थल पर माल्यार्पण किया और देशकी सेवा में अपने प्राणों की आहुति देनेवाले वीरों को श्रद्धांजलि दी।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान को फील्ड कमांडरों ने नियंत्रण रेखा पर मौजूदा सैन्य स्थिति और सुरक्षा परिदृश्य के बारेमें जानकारी दी। जनरल अनिल चौहान ने जम्मू-कश्मीर क्षेत्रके चुनौतीपूर्ण पर्वतीय इलाके और मौसम की स्थिति के बावजूद जारी रक्षा अवसंरचना के विकास एवं सैन्य तैयारियों की भी समीक्षा की। सीडीएस ने सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्हें पेशेवर दक्षता विकसित करने और भारतीय सेना के साहस तथा वीरता की समृद्ध परंपरा को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने सर्वोच्चस्तर की सैन्य तैयारियों की आवश्यकता पर भी जोर दिया। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]