स्वतंत्र आवाज़
word map

अपना आधार अपडेट कराएं!

नवीनतम विवरण से आधार डाटा अपडेट रखें

इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने दी जानकारी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 12 October 2022 01:10:36 PM

aadhar

नई दिल्ली। इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय की ओर से कहा हैकि बीते दस वर्ष के दौरान आधार नंबर व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूपमें उभरा है। आधार नंबर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने केलिए किया जा रहा है। इन योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने केलिए सर्वसाधारण को व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखना है, ताकि आधार प्रमाणीकरण या सत्यापन में असुविधा न हो। ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार 10 वर्ष पूर्व बनवाया था और तदोपरांत इन सालों में कभी अपडेट भी नहीं कराया है, ऐसे आधार नंबर धारकों को डॉक्यूमेंट अपडेट कराने का आग्रह किया गया है।
आधार नंबर धारकों को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी (यूआईडीएआई) ने डॉक्यूमेंट अपडेट की सुविधा निर्धारित शुल्क केसाथ प्रदान की है, इससे आधार नंबर धारक व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण दस्तावेजों को आधार डाटा में अपडेट करा सकता है। इस सुविधा को माई आधार पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है या निवासी इसका लाभ उठाने केलिए किसी भी नजदीकी नामांकन केंद्र पर भी जा सकते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]