स्वतंत्र आवाज़
word map

मेजर जनरल आलोक कक्कड़ नए जीओसी

मध्य उत्तर प्रदेश सब एरिया लखनऊ का कार्यभार संभाला

शानदार सैन्य करियर में कारगिल व जम्मू-कश्मीर शामिल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 1 October 2022 05:51:01 PM

major general alok kakkar new goc

लखनऊ। मेजर जनरल आलोक कक्कड़ ने आज मध्य उत्तर प्रदेश सब एरिया लखनऊ के जनरल ऑफिसर कमांडिंग और लखनऊ छावनी बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वे दिल्ली क्षेत्रके चीफ ऑफ स्टाफ थे। दूसरी पीढ़ी के अधिकारी मेजर जनरल आलोक कक्कड़ को दिसंबर 1985 में गोरखा राइफल्स में कमीशन प्राप्त हुआ था। उन्होंने 37 साल के अपने शानदार सैन्य करियर के दौरान उत्तर पूर्व में काउंटर इंसर्जेंसी क्षेत्रमें अपनी बटालियन और पश्चिमी थिएटर में एक ब्रिगेड की कमान संभाली है। मेजर जनरल आलोक कक्कड़ को कारगिल, जम्मू और कश्मीर, उत्तर पूर्व और पश्चिमी क्षेत्रमें सेवा करने का विशद अनुभव प्राप्त है।
मेजर जनरल आलोक कक्कड़ ने सैन्य सेवा के दौरान विभिन्न प्रतिष्ठित निर्देशात्मक और स्टाफ नियुक्तियों, जिनमें भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में सहायक एडजुटेंट और एटीजीएम ग्रुप ऑफ इन्फैंट्री स्कूल महू में प्रशिक्षक सहित जनरल भारतीय दूतावास काठमांडू (नेपाल) में असिस्टेंट मिलिट्री अटैची, हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ, नई दिल्ली में डायरेक्टर (काउंटर टेररिज्म), वारगेमिंग डेवलपमेंट सेंटर के कमांडेंट, कमांडर, जेएल विंग, द इन्फैंट्री स्कूल बेलगाम के रूपमें सेवाएं दी हैं। मेजर जनरल आलोक कक्कड़ को उनकी विशिष्ट सेवाओं केलिए चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ और जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ आर्मी ट्रेनिंग कमान के प्रशंसापत्रों से सम्मानित किया जा चुका है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]