स्वतंत्र आवाज़
word map

बहुजन समाज जातिवादियों से लड़े-लक्ष्य

राजस्थान में मासूम इंद्र मेघवाल की हत्या की कड़ी भर्त्सना

मिश्रिख क्षेत्र के गांव कैला नारायणपुर में आक्रोश प्रदर्शन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 27 August 2022 06:08:28 PM

anger demonstration in kaila narayanpur village of misrikh area

सीतापुर। भारतीय समन्वय संगठन 'लक्ष्य' की सीतापुर की टीम ने लक्ष्य यूथ कमांडर धीरज भारती एडवोकट के नेतृत्व में 'लक्ष्य 100 संपर्क कार्यालय' अभियान के तहत सीतापुर के मिश्रिख क्षेत्र के गांव कैला नारायणपुर में लक्ष्य संगठन के 33वें संपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एक कैडर कैंप का भी आयोजन किया, जिसमें लक्ष्य कमांडरों ने राजस्थान में एक निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा स्कूल के मटके से पानी पीने पर मासूम बालक इंद्र मेघवाल की निर्मम पिटाई और उससे मौत के विरोध में आक्रोश प्रदर्शन किया। मिश्रिख में बड़ी संख्या में बहुजन समाज इस आक्रोश प्रदर्शन में शामिल हुआ।
लक्ष्य कमांडरों ने इस बालक की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की। लक्ष्य कमांडरों ने कहाकि जातिवादी मानसिकता के फन को कुचलकर ही देशमें अमन चैन स्थापित हो सकता है और इसके लिए बहुजन समाज के लोगों को पहल करनी होगी। गौरतलब हैकि राजस्थान के जालोर जिले के सुराणा में दलित छात्र इंद्र मेघवाल की उसके शिक्षक ने मटके से पानी पीने पर इतनी निर्ममता से पिटाई कीकि उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद दलित समाज बहुत आक्रोशित है और शिक्षक के इस कृत्य की देशभर में निंदा हो रही है। यह भी उल्लेखनीय हैकि राजस्थान में इस घटना को लेकर वहां के हालात बिगड़े हुए हैं, क्योंकि पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]