स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-मलेशिया ने रक्षा सहयोग और बढ़ाया

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मलेशिया के रक्षामंत्री केसाथ कॉंफ्रेंस

मलेशिया के रक्षामंत्री को भारत आने केलिए भी आमंत्रित किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 28 June 2022 04:02:41 PM

defense minister rajnath singh's conference with the defense minister of malaysia

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मलेशिया के रक्षामंत्री वाईबी दातो सेरी हिशामुद्दीन तुन हुसैन केसाथ वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता की और सबसे पहले उन्हें अगस्त 2021 में वरिष्ठ रक्षामंत्री का पद संभालने केलिए बधाई दी। दोनों रक्षा मंत्रियों ने इस दौरान द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और रक्षा औद्योगिक सहयोग से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की। दोनों रक्षा मंत्रियों ने पहले से ही मजबूत भारत-मलेशिया रक्षा सहयोग को और आगे बढ़ाने की इच्छा प्रकट की। दोनों रक्षा मंत्रियों ने मौजूदा मलेशिया-भारत रक्षा सहयोग बैठक (मिडकॉम) ढांचे के तहत वर्तमान रक्षा सहयोग गतिविधियों तथा रक्षा तंत्र को और मजबूत बनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया। अगला मिडकॉम जुलाई 2022 में होने वाला है और रक्षा क्षेत्र में गहन भागीदारी केलिए इस मंच का उपयोग करने का निर्णय लिया गया।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उन क्षेत्रों पर प्रकाश डाला, जिनमें भारतीय रक्षा उद्योग मलेशिया की सहायता कर सकते हैं। उन्होंने भारतीय रक्षा उद्योग की सुविधाओं और उत्पादों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने केलिए मलेशिया के वरिष्ठ अधिकारियों को भारत यात्रा का सुझाव दिया। मलेशियाई रक्षामंत्री ने शांति मिशन में महिला कर्मियों को शामिल करने की आवश्यकता जताई और दोनों इस मुद्दे पर एक-दूसरे की सहायता करने पर सहमत हुए। मानवीय सहायता एवं आपदा राहत संचालन केलिए क्षमता को उन्नत करने पर भी सहमति हुई। रक्षामंत्री ने करीबी तथा सामरिक रक्षा संबंधों पर चर्चा करने केलिए मलेशिया के रक्षामंत्री को जल्द से जल्द सुविधाजनक तिथि पर भारत आने केलिए आमंत्रित भी किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]