स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्ट्रपति चुनाव केलिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

निर्वाचन आयोग का राष्ट्रपति के चुनाव केलिए कलेंडर जारी

भारत के राष्ट्रपति के चुनाव केलिए 18 जुलाई को मतदान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 16 June 2022 04:44:29 PM

president house

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने भारत के राजपत्र असाधारण में 15 जून 2022 को प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव-2022 केलिए कार्यक्रम निर्धारित किया है, जिसके अनुसार नामांकन करने की अंतिम तिथि 29 जून है और 30 जून नामांकन पत्रों की जांच की तिथि है, 2 जुलाई उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि और 18 जुलाई को मतदान है। निर्वाचन आयोग ने 13 जून 2012 को जारी की गई दूसरी अधिसूचना में पीसी मोदी महासचिव राज्यसभा को राष्ट्रपति चुनाव-2022 केलिए चुनाव अधिकारी, मुकुल पांडे विशेष कार्याधिकारी और सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी संयुक्त सचिव तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी राज्यसभा सचिवालय को सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूपमें नियुक्त किया गया है। चुनाव प्रक्रिया के संबंध में किसी भी प्रकार की पूछताछ केलिए निर्वाचन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। नामांकनपत्र भरने की अवधि में नामांकन केलिए शनिवार 18 जून 2022 को भी संपर्क किया जा सकता है।
जैसाकि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव नियमावली-1974 के नियम 3 के तहत अपेक्षित है, नामांकन पत्र उम्मीदवार या उसके किसी प्रस्तावक या अनुमोदनकर्ता द्वारा कमरा संख्या 29 भूतल संसद भवन नई दिल्ली में या अपरिहार्य कारणवश सहायक निर्वाचन अधिकारी मुकुल पांडे विशेष कार्य अधिकारी, सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी संयुक्त सचिव एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी राज्यसभा सचिवालय को उनके कार्यालय में पूर्वाह्न 11 से 3 बजे अपराह्न के दौरान सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर किसीभी दिन 29 जून 2022 तक दिया जा सकता है। प्रत्येक नामांकन पत्र केसाथ उस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में आवेदक से संबंधित प्रविष्टि की प्रमाणित प्रति भी संलग्न होनी चाहिए, जिसमें अभ्यर्थी निर्वाचक के रूप में पंजीकृत है। राष्ट्रपति केलिए प्रत्येक उम्मीदवार केवल पंद्रह हजार रुपये की राशि जमा करेगा या जमा करवाएगा। यह राशि नामांकनपत्र प्रस्तुत करते समय रिटर्निंग अधिकारी केपास नकद राशि में या पूर्व में भारतीय रिज़र्व बैंक या सरकारी खजाने में जमा की जा सकती है, इस मामले में कथित धनराशि जमा करने की रसीद नामांकन पत्र केसाथ संलग्न करना आवश्यक है।
नामांकन फॉर्म कार्यालय से निर्धारित समय में प्राप्त किए जा सकते हैं-अधिनियम की धारा 5बी की उपधारा (4) केतहत रद्द किए गए नामांकन पत्रों के अलावा अन्य नामांकन पत्रों को जांच केलिए 30 जून 2022 (बृहस्पतिवार) को पूर्वाह्न 11 बजे समिति कक्ष संख्या-62 प्रथम तल संसद भवन नई दिल्ली ले जाया जाएगा। उम्मीदवारी वापस लेने की सूचना स्वयं उम्मीदवार या उसके किसी प्रस्तावक या अनुमोदक द्वारा जिसे इस बारेमें उम्मीदवार द्वारा लिखित रूप में अधिकृत किया गया है, अधोहस्ताक्षरी को पैराग्राफ (i) में निर्दिष्ट स्थान पर 2 जुलाई 2022 को दोपहर तीन बजे से पहले दी जा सकती है। चुनाव होने की स्थिति में मतदान सोमवार 18 जुलाई 2022 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक नियमों केतहत निर्धारित मतदान स्थलों पर किया जाएगा। सभी राज्यों एवं केंद्रशासित क्षेत्रों के राजपत्रों में इन अधिसूचनाओं और चुनाव अधिकारी द्वारा जारी की गई सूचना के एक साथ प्रकाशन की व्यवस्था भी की गई है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]