स्वतंत्र आवाज़
word map

बहुराष्ट्रीय शांतिवाहिनी सैन्य अभ्यास शुरू

सोलह देशों की सैन्य टुकड़ियों की अभ्यास में भागीदारी

भारत और मंगोलिया सशस्त्र बलों में रक्षा सहयोग बढ़ा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 7 June 2022 02:01:10 PM

india and mongolia multinational peacekeeping military exercise begins

उलन बातोर। मंगोलिया में सोलह देशों की सैन्य टुकड़ियों की भागीदारी वाला एक बहुराष्ट्रीय शांतिवाहिनी अभ्यास 'एक्स खान क्वेस्ट 2022' आरंभ हो चुका है। मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख ने मंगोलिया में अभ्यास स्थल पर एक भव्‍य समारोह में बहुराष्ट्रीय शांतिवाहिनी अभ्यास का उद्घाटन किया। बहुराष्ट्रीय शांतिवाहिनी अभ्यास में भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व लद्दाख स्काउट्स की एक टुकड़ी ने किया।
बहुराष्ट्रीय शांतिवाहिनी अभ्यास 14 दिवसीय अभ्यास है, इसका उद्देश्‍य भाग लेनेवाले देशों केबीच अंतःपारस्परिकता को बढ़ाना, सैन्य से सैन्य संबंधों का निर्माण करना, शांति सहायता प्रचालन और प्रतिभागी देशों के बीच सैन्य तैयारी का विकास करना है। यह अभ्यास भाग लेनेवाले देशों के सशस्त्र बलों केबीच सर्वश्रेष्ठ प्रचलनों को साझा करने में सक्षम बनाएगा तथा इसमें प्रक्षेत्र प्रशिक्षण अभ्यास, युद्ध चर्चा, व्याख्यान तथा प्रदर्शन शामिल होंगे। यह सैन्य अभ्यास भारतीय सेना तथा प्रतिभागी देशों विशेष रूपसे मंगोलिया के सशस्त्र बलों केबीच रक्षा सहयोग के स्तर को बढ़ाएगा, जिससे दोनों देशों केबीच द्विपक्षीय संबंधों में भी वृद्धि होगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]