स्वतंत्र आवाज़
word map

पर्यटन मंत्रालय का मैसर्स एएएएल से करार

भारत में विस्तृत घरेलू नेटवर्क के बल पर पर्यटन को बढ़ावा

मैसर्स एएएएल के सहयोग से एकीकृत विपणन और प्रचार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 18 February 2022 12:10:51 PM

ministry of tourism and alliance air aviation limited have signed a mou

नई दिल्ली। पर्यटन मंत्रालय ने देशभर में पर्यटन को बढ़ावा देने केलिए मैसर्स एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड केसाथ एक समझौता किया है। पर्यटन मंत्रालय भारत को पर्यटन उत्पादक बाजारों में एक पसंदीदा पर्यटन स्थल के रूपमें स्थापित करने का प्रयासरत है, जबकि मैसर्स एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड अपने विस्तृत घरेलू नेटवर्क के बल पर भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। संयुक्त घरेलू प्रचार के सामान्य लक्ष्य को प्राप्त करने और पर्यटन बाजारों में पर्यटन मंत्रालय और एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के क्रियाकलापों में तालमेल की आवश्यकता पर विचार करने केलिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। पर्यटन मंत्रालय इस समझौता ज्ञापन से लाभांवित होने केलिए यात्रा पर्यटन क्षेत्र के हितधारकों को एकसाथ लाएगा।
पर्यटन मंत्रालय की ओर से अपर महानिदेशक रूपिंदर बराड़ और मैसर्स एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीत सूद ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। एलायंस एयर भारत सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना को बढ़ावा देने में सबसे आगे है, जिसे प्रधानमंत्री की उड़ान-उड़े देश का आम नागरिक योजना के तहत बढ़ावा दिया जा रहा है। मैसर्स एएएएल के सहयोग से एकीकृत विपणन और प्रचार की रणनीति के साथ-साथ एक समन्वित अभियान को पूरा करना समझौते के उद्देश्यों में शामिल है। प्रचार के प्रयासों के विशिष्ट घटकों में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन, मेलों और प्रदर्शनियों में भागीदारी, सेमिनारों, कार्यशालाओं, रोड शो और इंडिया इवनिंग, ब्रोशर और संपार्श्विक का मुद्रण, ब्रोशर समर्थन या संयुक्त विज्ञापन, आतिथ्य कार्यक्रम के तहत मीडिया और पर्यटन व्यवसाय को देश में आने केलिए आमंत्रित करना आदि शामिल है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]