स्वतंत्र आवाज़
word map

बंदरगाहों पर मनाई गई नेताजी की जयंती

'नेताजी सुभाषचंद्र ने स्वतंत्र भारत के लिए उठाए साहसिक कदम'

पारादीप दीनदयाल एवं श्यामा प्रसाद पोर्ट पर नेताजी को श्रद्धांजलि

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 24 January 2022 02:59:51 PM

netaji's birth anniversary celebrated at ports

कांडला (गुजरात)। नरेंद्र मोदी सरकार के उद्देश्य के अनुरूप भारतीय इतिहास और संस्कृति के महत्वपूर्ण पहलुओं को विशिष्ट रूपसे दर्शाने केलिए इस साल 23 जनवरी से नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को शामिल कर गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत की गई है। इसीके तहत पारादीप बंदरगाह के अधिकारियों ने अध्यक्ष पीएल हरानाध के नेतृत्व में पारादीप बस स्टैंड केपास नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। पीएल हरानाध जगतसिंहपुर में स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के घर भी गए, इनमें नुआपारा गांव के माधबानंद मनोहरी, इच्छापुर गांव के भागीरथी स्वैन और अनल्ला गांव के जोगेंद्र महाराणा के घर गए और उनका अभिनंदन किया।
स्वतंत्रता सेनानियों ने पीएल हरानाध से बातचीत में बतायाकि उन्होंने किशोरावस्था में ही स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया और स्वतंत्रता मिलने केबाद राष्ट्र निर्माण में भी उल्लेखनीय योगदान दिया। पीएल हरानाध ने स्वतंत्रता सेनानियों के स्वस्थ जीवन की कामना की और युवा पीढ़ी से इन विद्यमान देशभक्तों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कांडला के दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। ट्वीट संदेश में पोर्ट ने उल्लेख किया कि नेताजी ने स्वतंत्र भारत-आजाद हिंद के विचार केप्रति अपनी प्रखर प्रतिबद्धता को पूरा करने केलिए साहसिक और निर्भीक कदम उठाए, जिसने उन्हें एक राष्ट्रीय प्रतीक बनाया। कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट की ओर से नेताजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और कहा गयाकि वह आनेवाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देते रहेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]