स्वतंत्र आवाज़
word map

एनडीआरएफ को स्थापना दिवस पर बधाई!

'एनडीआरएफ का साहस व कर्तव्यपरायणता बहुत प्रेरणादायी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीं भावी प्रयासों केलिए शुभकामनाएं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 19 January 2022 05:27:08 PM

greetings to the hardworking ndrf team on their raising day

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल टीम को उसके स्थापना दिवस पर बधाई दी है। श्रृंखलाबद्ध ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैकि कठोर परिश्रम करने वाली राष्ट्रीय आपदा मोचन बल टीम तमाम बचाव और राहत कार्यों में अग्रणी रहती है और ये स्थितियां प्रायः चुनौतीपूर्ण होती हैं। उन्होंने कहाकि एनडीआरएफ का साहस और कर्तव्यपरायणता बहुत प्रेरणादायी है, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल टीम को उनके भावी प्रयासों केलिए शुभकामनाएं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि आपदा प्रबंधन, सरकारों और नीति निर्माताओं केलिए एक अहम विषय होता है, प्रतिक्रिया स्वरूप फौरन हरकत में आनेके अलावा, जहां आपदा प्रबंधन टीमें आपदा के बाद की परिस्थितियों का मुकाबला करती हैं, हमें आपदा का सामना करने में सक्षम अवसंरचना केबारे में भी सोचना होगा और इस विषय में अनुसंधान पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहाकि भारत ने आपदा रोधी अवसंरचना केलिए गठबंधन के रूपमें प्रयास शुरू किए हैं, हम अपनी एनडीआरएफ टीमों के कौशल को और धार दे रहे हैं, ताकि हम किसी भी चुनौती के दौरान ज्यादा से ज्यादा जान-माल की रक्षा कर सकें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]