स्वतंत्र आवाज़
word map

नेपाल एनडीसी जैसा राष्ट्रीय रक्षा विवि बनाएगा

नेपाली सेना प्रमुख भारतीय सेना के मानद 'जनरल' पद से सम्मानित

एनडीसी दिल्ली में वॉल ऑफ ऑनर पर चित्रों का अनावरण किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 12 November 2021 11:44:05 AM

nepalese army chief honored with the rank of honorary 'general' of the indian army

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में विशेष अलंकरण समारोह में नेपाल के सेना प्रमुख जनरल प्रभुराम शर्मा को भारतीय सेना के मानद 'जनरल' पद से सम्मानित किया है। गौरतलब हैकि भारत के नेशनल डिफेंस कॉलेज के ऐसे प्रमुख पूर्व छात्र, जो अपने-अपने देशों में सर्वोच्च रैंक तक पहुंच चुके हैं, उन्हें विशेष मान्यता से सम्मानित किया जाता है और जनरल प्रभुराम शर्मा 53वें एनडीसी कोर्स से संबंधित हैं। जनरल प्रभुराम शर्मा ने नेशनल डिफेंस कॉलेज नई दिल्ली में 'वॉल ऑफ ऑनर' पर चित्रों का अनावरण किया, जहां उन्हें राष्ट्रीय स्तरपर 'स्क्रॉल ऑफ ऑनर' से भी सम्मानित किया गया है।
नेपाल के सेनाप्रमुख जनरल प्रभुराम शर्मा ने पेशेवर और अकादमिक अंतर्दृष्टि के उच्चतम मानकों के प्रति प्रतिबद्धता और उन्हें इस सम्मान केलिए एक सक्षम उम्मीदवार बनने और आकार देने केलिए एनडीसी की सराहना की। उन्होंने उल्लेख कियाकि नेपाली सेना एनडीसी जैसा ही अपना राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय स्थापित करने के सफर पर है, साथ ही सहयोग के क्षेत्रों को और भी आगे बढ़ाया जाएगा। इससे पहले आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार ने एनडीसी के पूर्व छात्रों से जुड़े वेबपोर्टल का उद्घाटन किया और संस्थान में एनडीसी पूर्व छात्र न्यूज़लेटर का उद्घाटन अंक जारी किया। डॉ अजय कुमार ने कहाकि यह पूर्व छात्रों को एनडीसी केसाथ जुड़ने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा और इस तरह मित्र देशों केसाथ भारत के रिश्ते और ज्यादा मजबूत होंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]