स्वतंत्र आवाज़
word map

मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज केलिए वेब पोर्टल लॉंच

पोर्टल एमईएस की पहली परियोजना प्रबंधन शासन प्रणाली-रक्षामंत्री

पोर्टल परियोजनाओं के शुरु होने से अंततक की निगरानी में सक्षम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 21 October 2021 03:22:29 PM

web-based project monitoring portal launched for military engineer services

नई दिल्ली। मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज केलिए वेब आधारित परियोजना निगरानी पोर्टल लॉंच किया गया है। पोर्टल को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लॉंच करते हुए बताया कि इसकी अवधारणा केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन के अनुसार है एवं इसे भास्कराचार्य नेशनल इंस्टीट्यूड फोर स्पेस एप्लीकेशंस एंड जिओ-इंफोर्मेटिक्स यानी बीआईएसएजी-जी ने विकसित किया है। उन्होंने कहा कि यह एकीकृत पोर्टल एमईएस द्वारा लागू की जानेवाली पहली परियोजना प्रबंधन शासन प्रणाली है, यह पोर्टल परियोजनाओं की शुरुआत से लेकर उसके पूरा होने तक की समयावधि की निगरानी करने में सक्षम होगा और एमईएस हितधारक एवं सशस्त्र बलों के उपयोगकर्ता भी इससे परियोजना की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
रक्षामंत्री ने कहा कि यह पोर्टल इस संगठन के वैज्ञानिक प्रबंधन केलिए एमईएस की अनेक पहलों में से एक है। उन्होंने इस पहल की सराहना की और कहा कि एमईएस परियोजनाओं की निगरानी करने में इसके अनेक लाभ हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाते हुए एमईएस, नौ अन्य ई-गवर्नेंस अनुप्रयोगों को लागू करने की प्रक्रिया में है, उसका यह प्रयास सेना केलिए बुनियादी ढांचा विकास केलिए उत्पादकता बढ़ाने, पारदर्शिता स्थापित करने और दक्षता में सुधार करना है। उन्होंने कहाकि इन अनुप्रयोगों में उत्पाद अनुमोदन पोर्टल, एडब्ल्यूएमपी जांच और स्थिति अनुप्रयोग, ई-मिजरमेंट बुक, बजट प्रबंधन पोर्टल, कार्य अनुमान अनुप्रयोग, बिलिंग एवं निर्माण लेखा प्रबंधन, कैशबुक प्रबंधन एवं लेखा प्रणाली, ठेकेदार एवं सलाहकार सूची पोर्टल और ई-डेविएशन शामिल हैं। इन अनुप्रयोगों का इस साल के अंत तक विकसित होने तथा अगले साल के मध्य तक एकल उद्यम संसाधन योजना में शामिल होने की उम्मीद है।
राजनाथ सिंह ने बताया कि एमईएस ने बहु-मंजले आवासों के निर्माण, अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पतालों के निर्माण, अनेक रन-वे बुनियादी ढांचे का प्रावधान, विशेष समुद्री संरचनाओं के निर्माण, जल तथा सीवेज उपचार संयंत्र जैसी केंद्रीय इंजीनियरिंग सेवाओं से संबंधित अपनी परियोजनाओं में अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाया है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और सैन्य मामलों के विभाग के सचिव जनरल बिपिन रावत, थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज एम नरवणे, वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल विवेकराम चौधरी, रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार, चेयरमैन चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस मार्शल बीआर कृष्णा, वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टाफ वाइस एडमिरल सतीश नामदेव घोरमाडे, ई-इन-सी ऑफएमईएस लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह और भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक कृष्णास्वामी नटराजन भी डब्ल्यूबीपीएमपी के लॉंचिंग कार्यक्रम में उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]