स्वतंत्र आवाज़
word map

हैदराबाद में 35वीं नौकायान चैम्पियनशिप

नौसेना प्रमुख ने नौसैनिकों व कैडेटों का उत्साहवर्धन किया

देशभर के याटिंग के 120 खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 20 August 2021 12:51:28 PM

yachting championship in hyderabad

हैदराबाद। हैदराबाद सेलिंग वीक याटिंग एसोसियेशन ऑफ इंडिया (वाईएआई) ने नौकायान की 35वीं चैम्पियनशिप का आयोजन किया था, जो 13 से 19 अगस्त 2021 तक हैदराबाद के हुसैन सागर में सम्पन्न हुई। राष्ट्रीयस्तर के इस आयोजन में देशभर के याटिंग के 120 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में लेजर स्टैंडर्ड 4.7 और रेडियल वर्ग की नावों का इस्तेमाल किया गया था। इसमें मुम्बई इंडियन नेवी वॉटरमैनशिप ट्रेनिंग सेंटर के नौकायान दल के नौ सदस्यों, विशाखापत्तनम के इंडियन नेवी वॉटरमैनशिप ट्रेनिंग सेंटर के नौकायान दल के पांच सदस्यों और आईएनएस मांडोवी से नेवी ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी के छह कैडेटों ने लेसर 4.7 वर्ग की नौका का इस्तेमाल किया और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी।
लेज़र वर्ग की नावों को ओलम्पिक में भी इस्तेमाल किया जाता है, जहां पुरुष और महिलाएं दोनों प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेते हैं। भारत में यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तरपर 1986 से नियमित रूपसे आयोजित की जा रही है। वाईएआई अध्यक्ष नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह की उपस्थिति में समापन कार्यक्रम हुआ। उन्होंने नौसैनिकों और कैडेटों का उत्साहवर्धन किया और भावी नौकायान चैम्पियनशिप के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दीं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]