स्वतंत्र आवाज़
word map

अमेरिकी विदेश मंत्री की मोदी से मुलाकात

राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से प्रधानमंत्री का अभिवादन किया

'भारत-अमेरिका सामरिक भागीदारी का व्यापक वैश्विक महत्व है'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 29 July 2021 12:00:56 PM

us secretary of state antony blinken meets prime minister narendra modi

नई दिल्ली। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की तरफ से प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को दिन में ईएएम और एनएसए के साथ हुई सकारात्मक बातचीत के बारे में बताया, साथ ही रक्षा, समुद्री सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश, जलवायु परिवर्तन और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत अमेरिका सामरिक संबंधों को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता जाहिर की। प्रधानमंत्री ने भी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति को अपनी तरफ से शुभकामनाएं दीं, साथ ही क्वैड, कोविड-19 और जलवायु परिवर्तन से संबंधित पहलों के लिए राष्ट्रपति बाइडेन की सराहना की।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने भारत और अमेरिका के बीच व्यापक द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय मुद्दों पर तालमेल बढ़ने और इस तालमेल को ठोस एवं व्यावहारिक सहयोग में तब्दील करने के लिए दोनों सामरिक सहयोगियों की प्रतिबद्धता की सराहना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमेरिका और भारत के समाज लोकतंत्र, स्वतंत्रता और उदारता के मूल्यों केलिए एक गहरी प्रतिबद्धता साझा करते हैं, वहीं अमेरिका में भारतीय समुदाय ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने में खासा योगदान किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते चुनौतियों, वैश्विक आर्थिक सुधार और जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में आनेवाले वर्षों में भारत-अमेरिका सामरिक भागीदारी का व्यापक वैश्विक महत्व होगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]