स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत के चीफ हाइड्रोग्राफर सम्मानित हुए

हिंद महासागर क्षेत्र में कौशल व आउटपुट में अद्वितीय समर्पण

ब्रिटिश उच्चायुक्त ने एडमिरल विनय बधवार को सौंपा पुरस्कार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 24 July 2021 03:38:13 PM

british high commissioner handed over the award to admiral vinay badhwar

नई दिल्ली। भारत सरकार के चीफ हाइड्रोग्राफर वाइस एडमिरल विनय बधवार ने नई दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस के आवास पर एक प्रस्तुति समारोह में उनसे अलेक्जेंडर डेलरिम्पल पुरस्कार प्राप्त किया। वाइस एडमिरल विनय बधवार को 2019 में प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण पुरस्कार समारोह में देरी हुई। अलेक्जेंडर डेलरिम्पल पुरस्कार का नाम एडमिरल्टी के पहले हाइड्रोग्राफर के नाम पर रखा गया है और इसकी 2006 में शुरुआत की गई थी। एडमिरल विनय बधवार को न केवल भारत सरकार के चीफ हाइड्रोग्राफर के रूपमें, बल्कि पूरे हिंद महासागर क्षेत्र में हाइड्रोग्राफी और नॉटिकल कार्टोग्राफी के विषयों में उनके अद्वितीय समर्पण, व्यावसायिकता और नेतृत्व को मान्यता प्रदान करने केलिए अलेक्जेंडर डेलरिम्पल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
हिंद महासागर में कौशल और आउटपुट को जारी रखने में एडमिरल विनय बधवार के अथक उत्साह ने पूरे क्षेत्र केलिए सुरक्षा, आर्थिक स्थिरता, विकास और पर्यावरण संरक्षण में वृद्धि की है। इस अवसर पर चीफ हाइड्रोग्राफर ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री के सागर सिक्योरिटी एंड ग्रोथ फ़ॉर ऑल इन द रीजन नज़रिए के अलावा हमारे महासागरों की स्थिरता केलिए संयुक्तराष्ट्र का प्रयास हाइड्रोग्राफिक विभाग केलिए हिंद महासागर क्षेत्र में तटवर्ती देशों को क्षमता निर्माण सहित हर संभव सहायता देने में प्रेरक रहा है और मैं इन लक्ष्यों की दिशा में इस विभाग का नेतृत्व करने में भाग्यशाली रहा हूं। उन्होंने इस प्रयास को पहचान देने के लिए यूकेएचओ की कार्यकारी समिति को भी धन्यवाद दिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]