स्वतंत्र आवाज़
word map

विश्वस्‍तर पर मालदीव की साख बढ़ी-मोदी

मालदीव के विदेश मंत्री ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट

यूएनजीए के अध्‍यक्ष बनने पर अब्दुल्ला शाहिद को बधाई!

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 24 July 2021 02:30:20 PM

foreign minister of the maldives abdulla shahid calling on the pm narendra modi

नई दिल्ली। संयुक्तराष्ट्र महासभा यानी यूएनजीए के 76वें सत्र केलिए निर्वाचित अध्‍यक्ष एवं मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। न्यूयॉर्क में 7 जुलाई 2021 को अपने निर्वाचन के बाद अब्दुल्ला शाहिद संयुक्तराष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के लिए निर्वाचित अध्यक्ष के तौरपर भारत दौरे पर आए हुए हैं। प्रधानमंत्री ने यूएनजीए के चुनाव में अब्दुल्ला शाहिद की शानदार जीत पर उन्‍हें बधाई दी और यह बात रेखांकित की कि यह विश्वस्‍तर पर मालदीव की बढ़ती साख को दर्शाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘उम्‍मीदों भरी अध्यक्षता’ केलिए निर्वाचित अध्‍यक्ष के विजन वक्तव्य पर अब्दुल्ला शाहिद का अभिनंदन किया और उन्हें अपनी अध्यक्षता के दौरान भारत की ओर से पूर्ण समर्थन एवं सहयोग का आश्वासन भी दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की वर्तमान वास्तविकताओं और विश्‍व की विशाल अधिकांश आबादी की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करने केलिए संयुक्तराष्ट्र के विभिन्‍न संस्‍थानों सहित बहुपक्षीय प्रणाली में अपेक्षित सुधार करने के महत्व पर विशेष जोर दिया। प्रधानमंत्री और अब्दुल्ला शाहिद ने हाल के वर्षों में भारत एवं मालदीव के द्विपक्षीय संबंधों में बड़ी तेजी से हुई वृद्धि पर भी गहन चर्चा की। प्रधानमंत्री ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि कोविड-19 महामारी से उत्‍पन्‍न विभिन्‍न तरह की बाधाओं के बावजूद द्विपक्षीय परियोजनाओं पर काम काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्‍होंने भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति और ‘सागर’ विजन के एक प्रमुख स्तंभ के रूपमें मालदीव के विशेष महत्व को रेखांकित किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]