स्वतंत्र आवाज़
word map

रूस के माक्स एयर शो में सारंग के प्रदर्शन

सारंग टीम का 25 जुलाई तक हेलीकॉप्टर एरोबेटिक्स डिस्प्ले

सारंग टीम मानवीय सहायता और आपदा राहत में भी सक्रिय

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 20 July 2021 04:26:47 PM

sarang performs at max air show in russia

मास्को। भारतीय वायुसेना की सारंग हेलीकॉप्टर डिसप्ले टीम ने रूस के जुकोवस्की अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर माक्स अंतर्राष्ट्रीय एयर शो में साहसिक प्रदर्शन दिखाए। यह एयर शो एक द्विवार्षिक आयोजन है और इस वर्ष इसका आयोजन 25 जुलाई 2021 तक होगा। यह पहला अवसर है कि जब सारंग टीम अपने मेड इन इंडिया ‘ध्रुव’ एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर के साथ रूस में अपने चार हेलीकॉप्टर एरोबेटिक्स डिसप्ले कर रही है। एचएएल की निर्मित इन मशीनों में हिंज रहित रोटोर हैं और ये अत्याधुनिक एवियोनिक्स से सुसज्जित हैं, जो उन्हें सैन्य उड्डयन के लिए बेहद अनुकूल बनाता है।
भारतीय वायुसेना के अतिरिक्त भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक भी इस हेलीकॉप्टर को ऑपरेट करते हैं। सारंग टीम का निर्माण 2003 में बेंगलुरू में हुआ था और इसका पहला अंतर्राष्ट्रीय डिस्प्ले 2004 में सिंगापुर में एशियन एयरोस्पेस एयर शो में हुआ था। सारंग ने अभीतक संयुक्त अरब अमीरात, जर्मनी, ब्रिटेन, बहरीन, मॉरीशस तथा श्रीलंका में एयर शो तथा औपचारिक अवसरों पर भारतीय उड्डयन का प्रतिनिधित्व किया है। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्थानों पर एयरोबेटिक्स डिसप्ले के अतिरिक्त सारंग टीम ने उत्तराखंड में ऑपरेशन राहत (2013), केरल में ओखी तूफान (2017) तथा केरल में ऑपरेशन करूणा बाढ़ राहत (2018) जैसे अनगिनत मानवीय सहायता और आपदा राहत मिशनों में भी सक्रिय रूपसे भागीदारी निभाई है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]