स्वतंत्र आवाज़
word map

मणिपुर में 16 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं शुरु

राजमार्ग मंत्री ने किया परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

'मणिपुर के विकास में सड़क बुनियादी ढांचा बड़ा योगदान देगा'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 12 July 2021 06:09:43 PM

nitin gadkari inaugurates and lays foundation stone for 16 national highway projects in manipur

इंफाल। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज मणिपुर में 16 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि इन परियोजनाओं पर 4,148 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है और इसमें कुल 298 किलोमीटर की लंबाई कवर की गई है। उन्होंने कहा कि इनसे मणिपुर को देश के बाकी हिस्सों और पड़ोसी देशों के साथ ऑल वेदर कनेक्टिविटी मिल सकेगी। नितिन गडकरी ने कहा कि इससे क्षेत्र की कृषि, औद्योगिक, सामाजिक और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा मिलेगा, इनसे दूर-दराज के इलाकों में स्वास्थ्य देखभाल और आपातकालीन सेवा की सुविधा भी मिलेगी और रोज़गार और स्वरोज़गार का अवसर सृजन होगा।
राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मणिपुर राज्य केलिए 5000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट छह महीने के भीतर पूरी कर ली जाएगी और एक वर्ष के समय में काम शुरु हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतमाला चरण ll के अंतर्गत राज्य में राजमार्गों के विस्तार की सिफारिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं और सड़क बुनियादी ढांचा मणिपुर के विकास में योगदान देगा और इसे सामाजिक और आर्थिक रूपसे मजबूत बनाएगा। उन्होंने कहा कि जल, बिजली, परिवहन, संचार उद्योग के विकास, रोज़गार सृजन और गरीबी उन्मूलन के लिए चार सबसे महत्वपूर्ण चीजें हैं। उन्होंने कहा कि मणिपुर एक बहुत ही सुंदर राज्य है और यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। नितिन गडकरी ने समस्याओं के समाधान और परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा करने केलिए हितधारकों से सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं का ब्योरा वेबसाइट पर डाला जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]