स्वतंत्र आवाज़
word map

मोदी की वियतनाम के पीएम से फोनवार्ता

'भारत-वियतनाम की रणनीतिक साझेदारी और मजबूत हुई'

पीएम फाम मिन्ह चिन को भारत यात्रा का निमंत्रण दिया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 10 July 2021 02:49:28 PM

india-vietnam ​flag

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन से टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें वियतनाम के प्रधानमंत्री के रूपमें नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन के सक्षम मार्गदर्शन में भारत-वियतनाम की व्यापक रणनीतिक साझेदारी आगे और भी ज्यादा मजबूत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस तथ्य का स्वागत किया कि भारत-वियतनाम एक खुले, समावेशी, शांतिपूर्ण और नियम आधारित हिंद महासागर क्षेत्र पर समान दृष्टिकोण साझा करते हैं, इसलिए भारत-वियतनाम के बीच की यह व्यापक रणनीतिक साझेदारी क्षेत्रीय स्थिरता, समृद्धि और विकास को बढ़ावा देने में योगदान कर सकती है। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन को भारत की आधिकारिक यात्रा करने केलिए आमंत्रित भी किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उल्लेख किया कि वर्तमान समय में भारत और वियतनाम दोनों ही संयुक्तराष्ट्र सुरक्षा परिषद में साथी सदस्य हैं। प्रधानमंत्री ने भारत में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान वियतनाम की सरकार और लोगों के प्रदान किए गए बहुमूल्य समर्थन के लिए प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन को धन्यवाद दिया। दोनों राजनेताओं ने सहमति व्यक्त की कि दोनों देशों को इस वैश्विक महामारी के खिलाफ किए जा रहे प्रयासों का समर्थन करने केलिए आपस में परामर्श और सहयोग जारी रखना चाहिए। दोनों प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति की समीक्षा की और सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों पर अपने विचार साझा किए। यह देखते हुए कि वर्ष 2022 दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ के रूपमें चिन्हित है, दोनों राजनेता इस बात केलिए सहमत हुए कि इस अवसर को अविस्मरणीय बनाने के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]