स्वतंत्र आवाज़
word map

'सेना जवाबी उपायों के साथ स्वयं को तैयार रखे'

सीडीएस का हिमाचल में नियंत्रण रेखा से सटे अग्रिम क्षेत्रों का दौरा

रक्षा में तैनात सैन्यबलों से अभियानगत तैयारियों की जानकारी ली

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 30 June 2021 12:10:28 PM

cds visits forward areas along the line of control

शिमला। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने उत्तर भारत एरिया के जीओसी के साथ हिमाचल प्रदेश में सेंट्रल सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ सटे अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया है। सुमदोह सब सेक्टर में फॉरवर्ड पोस्ट पर सीडीएस को देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा में तैनात सैन्यबलों की अभियानगत तैयारियों की जानकारी दी गई। सीडीएस ने दूरदराज के इलाकों में तैनात भारतीय सेना, आईटीबीपी और जीआरईएफ कर्मियों के साथ व्यापक बातचीत की एवं उनके उच्च मनोबल की सराहना की। उन्होंने सभी रैंकों को उनके प्रदर्शित सतर्कता और व्यावसायिकता के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
जनरल बिपिन रावत इसके बाद चंडी मंदिर में भारतीय सेना की पश्चिमी कमान के मुख्यालय गए, जहां उन्होंने पश्चिमी सीमा की स्थिति की समीक्षा की। सीडीएस ने सैन्यबलों का बुद्धिमतापूर्ण इस्तेमाल सुनिश्चित करते हुए इस कार्य के साथ-साथ उन्हें चंडीगढ़, पटियाला, फरीदाबाद में कोविड अस्पतालों की स्थापना, सिविल अस्पतालों की सहायता में पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराने, आम नागरिकों के टीकाकरण में सहायता करने और महामारी से देश की जंग में विभिन्न स्थानों पर ऑक्सीजन संयंत्रों के संदर्भ में सहायता केलिए उनकी सराहना की। उन्होंने विरोधियों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए कड़ी ट्रेनिंग पर ध्यान देने और सतर्क रहने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी रैंकों को सूचना प्रौद्योगिकी के नवीनतम रुझानों, उभरते साइबर खतरों और जवाबी उपायों के साथ स्वयं को तैयार रखना चाहिए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]