स्वतंत्र आवाज़
word map

पश्चिम वायु कमान के कमांडरों का सम्मेलन

'कोविड संबंधी कार्यों केलिए प्रत्येक स्टेशन के प्रयास सराहनीय'

एयर चीफ का गहन विश्लेषण व आपरेशनल तैयारियों पर जोर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 26 June 2021 01:40:38 PM

air chief marshal r.k.s. bhadauria in a group photograph with the commanders of western air command

नई दिल्ली। पश्चिम वायुकमान के कमांडरों का दो दिवसीय सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया। कोविड महामारी के चलते यह सम्मेलन मिश्रित रूपसे आयोजित किया गया, जिसमें कुछ कमांडर वीडियो कॉंफ्रेंसिंग से सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन में मुख्य अतिथि वायुसेना अध्यक्ष एयरचीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया की अगुवाई में पश्चिम वायुकमान के वायु अफसर कमांडर-इन-चीफ एयर मार्शल विवेकराम चौधरी ने सम्मेलन की शुरुआत की। वायु सेनाध्यक्ष ने इस अवसर पर गहन विश्लेषण और आपरेशनल तैयारियों को उन्नत बनाने के उपायों, रखरखाव के तरीकों में सुधार और अभेद्य वास्तविक एवं साइबर सुरक्षा की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कमांडरों को सभी प्लेटफॉर्म्स, शस्त्र प्रणाली और परिसंपत्तियों की उच्च स्तरपर संक्रियात्मक तैयारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
वायुसेना अध्यक्ष ने कोरोना महामारी की चुनौतियों के बावजूद भी उत्तरी सीमा पर हाल ही में उभरे तनाव में त्वरित प्रतिक्रिया और उच्च समर्पण के प्रदर्शन के लिए पश्चिम वायुकमान के वायुसेना प्रतिष्ठानों की प्रशंसा की। वायुसेना अध्यक्ष ने कोविड संबंधी कार्यों के लिए प्रत्येक स्टेशन के प्रयासों और किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने पश्चिम वायुकमान के उड़ान सुरक्षा रेकॉर्ड की भी प्रशंसा की और सभी कमांडरों से सुरक्षित संक्रियात्मक वातावरण केलिए गंभीर प्रयास करते रहने का आग्रह किया। उन्होंने भारतीय वायुसेना के संभावित अंतरिक्ष शक्ति में परिवर्तन के लक्ष्य के लिए आत्मनिर्भरता और भारतीयकरण से शक्ति सरंचना से अपनी आपरेशनल क्षमता को बढ़ाते हुए भारतीय वायुसेना के भविष्य को प्रभावी बनाने पर जोर दिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]