स्वतंत्र आवाज़
word map

डीएफसी पर चली सैन्य सामानों से भरी रेल

सशस्त्र बलों की लामबंदी क्षमता में होगी उल्लेखनीय वृद्धि

न्यू रेवाड़ी से न्यू फुलेरा तक सैन्य गाड़ी का सफल परीक्षण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 15 June 2021 06:35:25 PM

successful trial of military train on dedicated freight corridor

गुरुग्राम। रेलवे का हाल ही में विकसित डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) देशभर में माल ढुलाई की आवाजाही तेजी से प्रदान कर रहा है। भारतीय सेना ने डीएफसी की प्रभावकारिता को मान्य करते हुए न्यू रेवाड़ी से न्यू फुलेरा तक वाहनों और उपकरणों से भरी सैन्य गाड़ी को ले जाकर सफल परीक्षण किया। भारतीय सेना के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और भारतीय रेलवे के साथ करीबी और समकालिक समन्वय से सशस्त्रबलों की लामबंदी क्षमता में काफी वृद्धि होगी। यह परीक्षण राष्ट्रीय संसाधनों को अनुकूलित करने और विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के बीच बाधारहित तालमेल के लिए 'हॉल ऑफ द नेशन एप्रोच' का हिस्सा था।
भारतीय सेना की डीएफसीसीआईएल और भारतीय रेलवे सहित सभी हितधारकों के साथ बातचीत से अब सशस्त्रबलों की तैनाती में डीएफसी और संबद्ध बुनियादी ढांचे का लाभ उठाने में सहायता मिलेगी। रोल ऑन-रोल ऑफ सेवा पर रक्षा स्वामित्व वाले रोलिंग स्टॉक के कदम को मान्य करने के लिए मोबिलाइज़ेशन और परीक्षणों का समर्थन करने हेतु कुछ स्थानों पर बुनियादी ढांचे के विकास को औपचारिक रूप दिया जा रहा है तथा तौर-तरीके विकसित किए जा रहे हैं। यह परीक्षण सशस्त्रबलों की अभियान सम्बंधी तत्परता को बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करने केलिए इस प्रक्रिया में पहला कदम है। यह पहल यह सुनिश्चित करने वाली प्रक्रियाओं का निर्धारण करेगी कि योजना के स्तर पर ही राष्ट्रीय बुनियादी ढांचे के विकास में सैन्य आवश्यकताओं का आपसी मेलजोल हो।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]