स्वतंत्र आवाज़
word map

एएलएच एमके III विमान बना आईसीयू

वायुमार्ग में भी गंभीर रोगियों के लिए चिकित्सा सुविधाएं

एचएएल नौसेना को सात और एमआईसीयू सेट सौंपेगा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 31 May 2021 01:57:47 PM

alh mk iii aircraft made icu

नई दिल्ली। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने आईएनएस हंसा में आईएनएसए 323 के एएलएच एमके III पर एक मेडिकल इंटेंसिव केयर यूनिट स्थापित किया है। हर मौसम में कारगर हेलीकॉप्टर एएलएच एमके III के मेडिकल इंटेंसिव केयर यूनिट से लैस होने के कारण भारतीय नौसेना अब प्रतिकूल मौसम की स्थिति में भी वायुमार्ग द्वारा गंभीर रोगियों की चिकित्सा हेतु निकासी के लिए इस्तेमाल कर सकती है।
एमआईसीयू में डिफिब्रिलेटर, मल्टीपैरा मॉनिटर, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ-साथ इन्फ्यूजन तथा सिरिंज पंप के दो सेट हैं। इसमें रोगी के मुंह या श्वसन मार्ग में स्राव को साफ करने के लिए एक सक्शन सिस्टम भी है। इस प्रणाली को एयरक्राफ्ट की विद्युत आपूर्ति पर ऑपरेट किया जा सकता है और इसमें चार घंटे का बैटरी बैकअप भी है। विमान में दो-तीन घंटे में उपकरण लगाकर इसको एयर एंबुलेंस में बदला जा सकता है। एचएएल का भारतीय नौसेना को दिए जाने वाले आठ एमआईसीयू सेटों में से यह पहला है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के भयावह दौर में जल, थल और वायुसेना विभिन्न सेवाओं और सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने में बढ़चढ़कर एवं सक्रिय भूमिका निभा रही है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]