स्वतंत्र आवाज़
word map

महिला केंद्रित फिल्मों का महोत्सव

डॉक्यूमेंट्री ऑफ द वीक में ऑनलाइन देखें फिल्में

महिला फिल्मकारों ने कहीं प्रेरक फिल्म कहानियां

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 28 May 2021 03:00:14 PM

festival of films on women

नई दिल्ली। महिलाओं द्वारा महिलाओं पर बनाई गई फिल्मों का एक महोत्सव 'द एक्लिप्स एंड आफ्टर' 28 से 30 मई 2021 तक ऑनलाइन दिखाया जा रहा है और इसी के साथ फिल्म प्रभाग ने महिला केंद्रित डॉक्यूमेंट्री फिल्मों की विषय अनुरूप क्यूरेट की गई महोत्सव श्रृंखला भी शुरु कर दी है। महिला फिल्मकारों की इन दस फिल्मों के समूह में ऐसी महिलाओं की कहानियां कही गई हैं, जो गैर-बराबरी और अन्याय से लड़कर बाहर आती हैं और इसमें ऐसी मजबूत इरादों वाली महिलाओं की प्रेरक कहानियां भी हैं, जिन्होंने आत्ममूल्य और उपलब्धियों से भरा जीवन जीने के लिए परंपराओं को तोड़ने का साहस किया।
'द एक्लिप्स एंड आफ्टर' में शामिल फिल्में हैं-विद द रिवर फ्लोइंग (64 मिनट/तोर्शो बनर्जी), साइलेंट वॉयसेज़ (26 मिनट/पृथा चक्रवर्ती), बॉर्न बिहाइंड बार्स (52 मिनट/ मालती राव), विजी अम्मा (53 मिनट/नवनिंद्र बहल), ब्रम्हवादिनी-महिला पौरोहित्य (26 मिनट/सुहासिनी मुले), फूलबसन बाई (27 मिनट/नवनिंद्र बहल), मेकअप द लॉस (5 मिनट/प्रतिभा कौर पसरीचा), माई बेबी नॉट माइन (52 मिनट/राखी शंडिल्य), चेसिंग टेल्स (53 मिनट/माधवी तंगेला) और द डे आई बिकेम अ वुमन (34 मिनट/मौपिया मुखर्जी)। ये फिल्में https://filmsdivision.org/ पर डॉक्यूमेंट्री ऑफ द वीक में और https://www.youtube.com/user/FilmsDivision पर 28 से 30 मई 2021 के बीच निःशुल्क स्ट्रीम की जाएंगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]